वायु प्रदूषण किसे कहते हैं उदाहरण सहित | Air Pollution Par Nibandh

Air Pollution Par Nibandh – भविष्य में इस पूरी दुनिया पर एक भयंकर समस्या पैदा हो रही है जिसका नाम है वायु प्रदूषण ये इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि भारत के कई शहरों में 50% से ज्यादा वायु प्रदूषण हो चुकी है वैसे तो वायु प्रदूषण पूरी दुनिया में ही हो रही है लेकिन भारत और चीन की हालत वायु प्रदूषण में कुछ ज्यादा ही खराब है हम इंसानों को यह वायु प्रदूषण को कैसे रोकें इसके बारे में बहुत ज्यादा विचार करने की जरूरत है

इस दुनिया में बहुत से वायु प्रदूषण के कारण हैं जिसके तहत वायु प्रदूषण तेजी से हो रहा है पर पेड़ों और जंगलों का इंसानों दोबारा खत्म करना एक मुख्य कारण है आज मनुष्य अपनी तरक्की के बारे में ही सोच रहा है पर इस तरक्की से होने वाले धरती को नुकसान के बारे में नहीं सोच रहा मनुष्य बड़े-बड़े जंगलों को काट कर वहां बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगाने लगा है ऐसा करने से इंसान कहीं ना कहीं अंदर से धरती को खाने लगा है आज से कुछ साल 10 सालों पीछे जितने पेड़ काटे गए हैं उसने लगाए नहीं गए यह एक मुख्य कारण है वायु प्रदूषण का

भारत के दिल्ली शहर में वायु प्रदूषण 60% के करीब हो चुका है और दिवाली के समय दिल्ली की प्रदूषित वायु का स्तर 80 से 85% तक हो जाता है दिल्ली की सरकार लोगों को समय-समय पर वायु प्रदूषण के बारे में अलग-अलग तरीकों से समझाती ही रही है ऐसा नहीं है कि भारत का दिल्ली शहर ही वायु प्रदूषण की चपेट में है और भी कई बड़े शहर जैसे कि लुधियाना, अमृतसर और इन जैसे भारत के बड़े शहर इस समस्या से जूझ रहे हैं

वायु प्रदूषण के मुख्य कारण । वायु प्रदूषण के प्रकार

1. बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों से काला धुआं निकलना

2. पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों से काला धुआं निकलना जिनकी सर्विस ठीक समय पर नहीं होती

3. पेड़ों का लगातार बड़ी गिनती में कांटे जाना

4. जंगलों को खत्म कर वहां फैक्ट्रियां और रहने के लिए घर बनाना 

5. भारत की आबादी 130 करोड़ से ज्यादा है और लगातार बढ़ रही है आबादी का बढ़ना भी एक कारण है वायु प्रदूषण का क्योंकि जितनी ज्यादा आबादी होगी उतनी ही हमे रहने के लिए जमीन की जरूरत पड़ेगी तथा उतने ही जंगलों और पेड़ों को काटा जाएगा

6. पेट्रोल और डीजल गाड़ियों का ज्यादा इस्तेमाल करना

वायु प्रदूषण किसे कहते हैं उदाहरण सहित

2019 में पहली बार भारत में जब कुछ महीनों का लोकडाउन लगा था तो उस समय इस वायु प्रदूषण का उदाहरण देखा गया था लगभग सभी तरह की गाड़ियां और फैक्ट्रियां बंद थी जिसके कारण किसी भी प्रकार का कोई भी दुआ प्रदूषण वायु में नहीं फैल रहा था इसका नतीजा यह हुआ कि लोगों को दूर दूर तक वह सब दिखाई देने लगा जो वह आम दिनों में नहीं देख सकते थे

उदाहरण पंजाब राज्य के जालंधर शहर से हिमाचल में नए शहर की तरफ पढ़ने वाले पहाड़ों को जालंधर शहर से साफ दिखाई दे रहे थे जब लॉक डाउन में सब कुछ बंद था जैसे की गाड़िया , फ़ैक्ट्रिया अदि , लेकिन अब जब सब कुछ चल रहा है तो बहुत  Air Pollution हुआ  है अब उस पहाड़ियों को नहीं देखा जा सकता है 

वायु प्रदूषण कैसे रोकें । वायु प्रदूषण पर निबंध

1. हमें पेड़ों और जंगलों को काटना नहीं चाहिए

2. हमें जहां जमीन मिले पेड़ लगाने के लिए वहां पर पेड़ लगा देना चाहिए

3. हमें अपने आसपास के पेड़ों का ख्याल रखना चाहिए

4. हमें वायु प्रदूषण के बारे में ज्यादा जागरूकता फैलआनी चाहिए और वायु प्रदूषण के बारे में लोगों को समझाना चाहिए

5. अपनी पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों को अच्छे से ठीक करवा कर चलाना चाहिए ताकि वह ज्यादा दुआ ना मारे

6. हमें रबड़ और प्लास्टिक को जलाना नहीं चाहिए क्योंकि इससे बड़ी मात्रा में काला धुआं निकलता है

प्रदूषित वायु में रहने से हमारे शरीर को भी अंदरूनी बहुत नुकसान होता है जिससे हमें कई प्रकार की बीमारियां भी लग सकती है जैसे कि अस्थमा, ऑक्सीजन की कमी, सांस लेने में तकलीफ, फेफड़ों का कैंसर, फेफड़ों का खराब होना, दमा आदि जैसी बीमारियां

नोट – अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो इसे पूरा पढ़ने के बाद अपना रिव्यू जरूर दें ताकि हम आगे चलकर अपनी गलतियों को सुधार सकें आपके रिव्यू से हमें अपनी गलतियों का पता चलता है इसलिए आपका रिव्यू हमारे लिए बहुत जरूरी है

तो दोस्तों यह थी वायु प्रदूषण किसे कहते हैं उदाहरण सहित अगर आप किसी दूसरे स्टार्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं तथा अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में या हमारी वेबसाइट में कोई गलती या पढ़ने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप हमसे ईमेल के द्वारा बात कर सकते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आप अपना सुझाव हमें जरूर दें ताकि आर्टिकल लिखने में अगर कोई हमारी गलती है तो हम उसे जल्दी से सुधार सक आपके सुझाव हमारे लिए बहुत जरुरी है 

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

Leave a Comment