अमरजीत जयकर का जीवन परिचय | Amarjeet Jaikar Biography In Hindi

Amarjeet Jaikar Birth Place, Amarjeet Jaikar Income, Amarjeet Jaikar Indian idol, Amarjeet Jaikar Wikipedia, Amarjeet Jaikar Age, Amarjeet Jaikar Net Worth, Amarjeet Jaikar biography, Amarjeet Jaikar, Amarjeet Jaikar Instagram, Amarjeet Jaikar Height, Photos, Amarjeet Jaikar Biography In Hindi, अमरजीत जयकर उम्र, कमाई, लम्बाई, बायोग्राफी, जन्म तरीक, विकिपीडिया, फैमिली,  

आज के आर्टिकल में हम 2023 के मार्च महीने से चर्चा में रहे एक उभरते सिंगर अमरजीत जयकर का जीवनी परिचय के बारे में आपको बताएंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि कैसा है इनका जीवन

अमरजीत जयकर बायोग्राफी ( Amarjeet Jaikar Jivani )

कहते हैं कि कब सोशल मीडिया किसकी जिंदगी बदल दे ये कहा नहीं जा सकता है ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार के रहने वाले अमरजीत जयकर के साथ उन्होंने एक गाने को “रुख जिंदगी ने मोड़ लिया कैसे” गाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था जो रातों-रात वायरल हो गया तथा लोगों ने इनकी आवाज को बहुत पसंद किया था इसके बाद उन्होंने कई गाने पर रील अपलोड की उन सभी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था

फिर इन्हे इंडियन आईडल सीजन 13 में जाने का मौका मिला जहां पर हिमेश रेशमिया ने इनकी आवाज को बहुत पसंद किया और इन्हें वही चलते शो में अपनी म्यूजिक एल्बम “हिमेश के दिल में” एक गाना “तेरी आशिकी ने मार 2.0” को रिकॉर्ड करने का वादा कर दिया और फिर 13 मार्च को यह पूरा गाना रिलीज हुआ जो पूरा हिट रहा इसके बाद सोनू सूद ने भी अपनी एक फिल्म का एक  गाना गावने के लिए कहा है

Singer Amarjeet Jaikar Biography, Age, Date Birth, Instagram, Height, Wikipedia, Net Worth, Family, Girlfriend 

नाम अमरजीत जयकर
छोटा नाम अमरजीत
जन्म तारीक पता नहीं 
आयु 19 या 20 साल 2023 में 
लंबाई 5″6
वजन 58 किलो 
मौजूदा शहर समस्तीपुर, बिहार 
आंखों का रंगकाला 
जन्म स्थान समस्तीपुर, बिहार
राष्ट्रीयताइन्डियन 
स्कूल पता नहीं 
कॉलेज पता नहीं 
शिक्षितपता नहीं 
धर्मपता नहीं 
पेशासिंगर 
त्वचा का रंगमीडियम डार्क 
बालों का रंग काला 
राशिपता नहीं 
प्रथम प्रवेशसिंगर ( तेरी आशिकी ने मार 2.0 )
प्रसिद्ध गाने तेरी आशिकी ने मार 2.0,  रुख जिंदगी ने मोड़ लिया कैसे
पिता का नामपता नहीं
माता का नाम पता नहीं
वैवाहिकनही हुआ ( अप्रेल 2023 तक )
पसंदीदा रंगकाला 
पसंदीदा अभिनेतासोनू सूद , शारुख खान , टाइगर श्रॉफ 
पसंदीदा अभिनेत्रीकरीना कपूर , कटरीना कफ , 
पसंदीदा शौकसिंगिंग , ट्रैवलिंग 

अमरजीत जयकर का करियर ( Amarjeet Jaikar Career, Profession )

 इन के करियर की शुरुआत सोशल मीडिया से हुई थी जब इन्होंने अपना एक गाना “रूख जिंदगी ने मोड़ लिया कैसे” को गाकर अपलोड किया था ये वायरल हो गया इस गाने को लगभग 1 करोड से ज्यादा दर्शकों ने पसंद किया था इनकी आवाज में इसके बाद अमरजीत को इंडियन आइडल सीजन 13 में भी जाने का मौका मिला जहां इनकी किस्मत खुल गई इनकी पहली एंट्री पर ही जज बने हिमेश रेशमिया ने अपना एक गाना “तेरी आशिकी ने मारा” इनके नाम कर दिया 

और उसे Amarjeet Jaikar से ही रिकॉर्ड करवाने का वादा किया था जो कि 12 मार्च 2023 को यूट्यूब पर रिलीज हो गया था अमरजीत की आवाज में उनके इस गाने को 13 अप्रैल 2023 तक 32 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे और 1.1 मिलियन लाइक मिल चुके थे और यह गाना सुपरहिट रहा

Amarjeet Jaikar Photos

Amarjeet Jaikar Photos

अमरजीत जयकर कौन है? ( Who Is Amarjeet Jaikar )

अमरजीत जयकर भारत के उभरते सिंगर हैं जो आज के समय में इंडिया में बहुत प्रसिद्ध और मशहूर है ये सबसे पहले सिंगर के तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे इसके बाद इंडियन आईडल सीजन 13 में इन्हें सीधा जाने का मौका मिला और इनका सबसे पहला गाना 12 मार्च 2023 को हिमेश रेशमिया के स्टूडियो से रिलीज हुआ था अब आगे आपको इनके कई गाने देखने को मिलेंगे

यह जल्द ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपना कदम रखने के लिए तैयार हैं अब अगर इनके जन्म की बात करें तो किस साल और तारीख को हुआ था यह तो पक्का उपलब्ध नहीं है लेकिन हां इन्हें देखने से लगता है कि इनकी आयु 2023 में लगभग 19 से 20 साल की होगी उनका जन्म बिहार के समस्तीपुर में हुआ था और यह समस्तीपुर के ही रहने वाले हैं

अमरजीत जयकर के गाने ( Amarjeet Jaikar Songs )

1.Door Jaa Na Sakoge 2.0Hindi
2.Dard E dil Ki Dawaa 2.0Hindi
3.Bas Tere Ho Gaye 2.0Hindi
4.Intezaar Karne 2.0Hindi
5.Tum Pe Mar Jayenge 2.0Hindi
6.Chand Raaton Mein 2.0Hindi
7.Mehandi Rachaib Piyawa Ke NameBhojpuri
8.Teri Jawani Rang LayegiBhojpuri
9..Teri Ashhiqui Ne Maara 2.0Hindi
10.Love GameHindi
11.Ranjha Bewafa KaiseHindi
12.Umar 18 Bate Ja Ja Ho Wo Sab Hoie Na Baba Ha Bhojpuri

अमरजीत जयकर कि नेटवर्थ ( Amarjeet Jaikar Net Worth )

दोस्तों साल 2022, 2023 में अभी केवल इनके करियर की शुरुआत हुई है यह बहुत ही गरीब परिवार से हैं इसलिए अभी इनकी कुल संपत्ति बताना तो मुमकिन नहीं होगा लेकिन हां सिंगर बनने और वायरल होने के बाद इनकी महीने की कमाई कम से कम 40 से ₹50 हजार रुपए होना शुरू हो चुकी है हमने इनकी कमाई का केवल एक अंदाजा ही लगाया है जो 5 अप्रैल 2023 तक का है असल में कमाई कम या ज्यादा हो सकती है

अमरजीत जाकर विवाद फैक्ट ( Amarjeet Jaikar Controversy, Fact )

  • इन्होंने म्यूजिक से पहले जूडो कराटे सीखें हुआ है
  • 5 से 6 साल तक मेहनत करने के बाद इनकी वीडियो वायरल हुई थी
  • इन्होंने पहले गाने का ऑफर इंडियन आईडल सीजन 13 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर हिमेश रेशमिया से मिला था
  • यह बहुत ही ज्यादा गरीब परिवार से हैं
  • सोनू सूद ने भी अपनी एक फिल्म का गाना इन की आवाज में रिकॉर्ड करने का वादा किया था फरवरी 2023 में
  • यह सबसे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे
  • यह अभी तक कई फिल्मी सितारों से मिल चुके हैं

निष्‍कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे हाथों और अच्छी रिसर्च करके लिखीं गई ये पोस्ट ( Amarjeet Jaikar Singer Biography ) आपको पसन्द आई होगी अगर ये सच है तो आप इसे अपने दोस्तों,  रिश्तेदरो को शेयर ज़रूर करें और अगर पसन्द नहीं आई तो हमारी गलती हमे इमेल, कमेंट के जरिए बताएं l

मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेब साइट का मालिक हू आप मुझसे सीधा निचे दिये गए सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते है 

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

FQ.

Amarjeet Jaikar Village

Samastipur, bihar

Amarjeet Jaikar Age

Approx 19 to 20 ( 2023 )

Amarjeet Jaikar Income

40 to 50k Monthly

Leave a Comment