Amika Shail Biography In Hindi | अमिका शैल की जीवनी

Amika Shail Height, Amika Shail Biodata, Amika Shail Kaun Hai, Amika Shail Ki Jivani, Amika Shail Actress Biograpy, 

अमिका शैल जोक की सिंगर बनना चाहती थी और आज भारत की मशहूर एक्ट्रेस हैं इनके कैरियर की कहानी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं यह एक्ट्रेस आज के समय में काफी बड़ी-बड़ी मूवीस तथा वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं और काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर चुकी है इस आर्टिकल में हम आपको Amika Shail Biography In Hindi भाषा में बताने वाले हैं

भारत के टीवी शो सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स से करियर की शुरुआत की थी 2009 में इन्होंने अपना पहला ऑडिशन एक सिंगर के रूप में दिया था अपनी मां से लगभग 5 साल तक संगीत सीखने के बाद यह ऑडिशन देने 2009 में आई थी Amika Shail ने हिंदुस्तानी क्लासिक म्यूजिक में भी ग्रेजुएशन कर रखी है सिंगिंग के बाद यह धीरे-धीरे करके फिल्म इंडस्ट्री में आ गई

अमिका शैल बायोग्राफी, Amika Shail Jivani 

इनका जन्म 12 नवंबर 1992 में उत्तरपारा, हुगली, वेस्ट बेंगल इंडिया में हुआ था इन्होंने अपने करियर की शुरुआत सिल्वरस्क्रीन टीवी से की थी और अभी तक यह Laxmi (2020), Mirzapur (2020), Hai Taubba (2021) जैसी फ़िल्में, वेब सीरीज,  टीवी शो को कर चुकी हैं अभी यह मुंबई महाराष्ट्र में रह रही हैं 9 साल की उम्र में ही इस एक्ट्रेस ने 2006 के सारेगामापा में सिंगर के रूप में कदम रखा पर ये शो और जीत नहीं पाई

लेकिन शो के शॉप 10 सिंगर की लिस्ट में शामिल हो गई थी इनकी आवाज को आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं दर्शको को द्वारा Amika Shail Actress ने 2016 के आईपीएल के लिए थीम सॉन्ग गाया था और यह कई टीवी एड्स भी कर चुकी है साल 2022 में यह 30 साल की हो चुकी है तथा ये अच्छी कलाकार के साथ-साथ एक हंसमुख इंसान भी है 2006 के सारेगामापा से ही इन्हे पहचान मिलनी शुरु हो गई थी 

Amika Shail Bio, Photo, Height, Wight, Instagram, Net Worth, Boyfriend, Career, Profession, Husband, 

नाम अमिका शैल 
छोटा नाम अमिका 
जन्म तारीक 12 नवंबर 1992
आयु 31 साल (2023 में)
लंबाई 5″6
वजन 57 किलो 
मौजूदा शहर मुंबई, महाराष्ट्र, भारत 
आंखों का रंगब्राउन 
जन्म स्थान उत्तरपारा, हुगली, वेस्ट बेंगल इंडिया
राष्ट्रीयताइंडियन 
स्कूल अज्ञात नही 
कॉलेज अज्ञात नही 
योग्यताग्रेजुएशन 
धर्महिन्दू 
कमर का साइज़30-36-30
पेशाऐक्ट्रेस, सिंगर 
त्वचा का रंगगोरा 
बालों का रंग काला
राशिअज्ञात नही 
प्रथम प्रवेशसारे गा मा पा ( टीवी शो )
प्रसिद्ध वेबसीरीज और मूवीमिर्जापुर (2022)
पिता का नामअज्ञात नही 
माता का नाम अज्ञात नही 
वैवाहिकअविवाहित 
पसंदीदा रंगलाल 
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान 
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण
पसंदीदा शौकसिगिंग 
पसंदीदा  खाना नॉन वेज 
शौकट्रैवलिंग 

नोट – अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो इसे पूरा पढ़ने के बाद अपना रिव्यू जरूर दें ताकि हम आगे चलकर अपनी गलतियों को सुधार सकें आपके रिव्यू से हमें अपनी गलतियों का पता चलता है इसलिए आपका रिव्यू हमारे लिए बहुत जरूरी हैं 

Amika Shail Web Series, Tv Show 

1.Abhay ( Movie)2019
2.Baalveer Returns (Tv Serial)2020
3.Gandi Baat (Web Series)2020
4.Mirzapur (Web Series)2020
5.Laxmii (Movie)2020
6.Video Call (Short Movie)2021
7.Hai Tauba (Tv Serial)2021
8.Dulhan (Tv Serial)2021
9.Charamsukh (Web Series )2021 To 2022
10.Machaand (Movie)2022

दोस्तों यह Amika Shail Actress अभी तक बहुत सी फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज कर चुकी हैं जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया था तथा यह हिट भी रही तभी तो इनकी आज इतनी लोकप्रियता है हमने आपको नीचे एक लिस्ट के रूप में यह बताया है कि इस एक्ट्रेस ने किस-किस फिल्मों टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया है तथा ये कब कब रिलीज हुई थी इसकी जानकारी भी दी है आप उस जानकारी को एक बार ध्यान से पढ़ें

Amika Shail Tv Show, Web Series, Movie List 

इसके बाद यह  Amika Shail Upcoming Movie ( Nachaniya ) आने वाली क्योंकि यह पूरी बन चुकी है पर कब यह रिलीज होगी इसकी जानकारी हमें नहीं है लेकिन जैसे ही कोई जानकारी इसके बारे में हमें प्राप्त होगी हम इसे इसी जगह अपडेट कर देंगे

Amika Shail Net Worth | अमिका शैल की कमाई

अमिका शैल की लोकप्रियता काफी है इसे देखते हुए लगता है कि यह 1 एपिसोड का 50 से ₹70 हजार रूपए लेती होंगी और एक मूवी का 7 से 9 लाख भारतीय रुपए लेती होगी वहीं इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो यह लगभग 3 से 4 करोड की मालकिन हो सकती है इस कमाई का अंदाजा इनके फैन फॉलोइंग को देखकर लगाया गया है असल में कमाई इससे कम या ज्यादा भी हो सकती है 100% ठीक कमाई बताना तो संभव नहीं है

Amika Shail Image, Photo

Amika Shail Photo
Image Credit Amika Shail
Amika Shail Age
Image Credit Amika Shail

Amika Shail Instagram, Twitter, Facebook 

इनके इंस्टाग्राम आईडी पर दिसंबर 2022 में एक मिलियन फॉलवर थे और तेजी से बढ़ रहे हैं इन्हें ब्लू टिक भी मिल चुका है अब आगे इनके फेसबुक पेज पर 3,21000 से ज्यादा फॉलवर थे और यहां भी तेजी से बढ़ रहे हैं तथा इन्हें फेसबुक पर भी ब्लूटिक मिल चुका है इनका अपना टि्वटर अकाउंट भी है पर वहां इन्हें ब्लू टि नहीं मिला था दिसंबर 2022 तक 47873 फॉलोअर्स इनके ट्विटर अकाउंट में थे हमने आपको इन के सभी सोशल मीडिया अकाउंट के ऑफिशियल लिंक नीचे दिए हैं

इंस्टाग्राम

फेसबुक

ट्वीटर

Amika Shail Phone Number, Address 

दोस्तों आपको इस एक्ट्रेस या किसी भी प्रसिद्ध कलाकार का पर्सनल नंबर नहीं मिल सकता है पर हां उनकी टीम या मैनेजर का नंबर जरूर मिल सकता है वह भी आप अगर किसी प्रकार का प्रमोशन करवाना चाहते हैं तो तभी कांटेक्ट करें वह भी केवल ईमेल पर इनका कोई अपना फोन नंबर नहीं मिलेगा

Business Email – [email protected]

Amika Shail Song

  • Suhagan Teri
  • Rangdini
  • Ipl Here we Go
  • Jab se Mile Ho
  • Ankhiyaan

प्रिय पाठक हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी ऐक्ट्रेस, एक्टर के लेटेस्ट इंटरव्यू, सोशल मीडिया एकाउंट से ली गई हैं इसलिए ये जानकारी 100% ठीक भी नही हो सकती हैं अगर आपको कोई ठीक जानाकारी पता है तो आप हम से ईमेल या वॉट्सएप से संपर्क कर सकतें है हम आपकी इंफॉर्मेशन 24 से 48 घंटों में अपडेट कर देगे 

तो दोस्तों यह थी Amika Shail Biography अगर आप किसी दूसरे स्टार्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं तथा अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में या हमारी वेबसाइट में कोई गलती या पढ़ने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप हमसे ईमेल के द्वारा बात कर सकते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आप अपना सुझाव हमें जरूर दें ताकि आर्टिकल लिखने में अगर कोई हमारी गलती है तो हम उसे जल्दी से सुधार सके आपके सुझाव हमारे लिए बहुत जरुरी है 

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

FQ.

Amika Shail Age

 30 साल (2022)

Amika Shail Date of Birth

12 नवंबर 1992

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *