अमृत मान का जीवन परिचय | Amrit Maan Biography In Hindi

Amrit Maan Age, Amrit Maan Biography 2023, Amrit Maan Height, Amrit Maan Date Of Birth, Amrit Maan, Amrit Maan Net Worth, Amrit Maan Biography, Amrit Maan Wikipedia, Amrit Maan Photos, Amrit Maan Biodata, Amrit Maan Family, Amrit Maan Biography In Hindi, Amrit Maan Boyfriend, Amrit Maan Lifestyle 

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के उस कलाकार के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसका नाम आज के समय में बुलंदियों पर है आज हम आपको अमृत मान के जीवन, कैरियर, सफलता तथा लाइफ स्टाइल के बारे में बताने वाले हैं जिसे हमने अच्छे से रिसर्च करके लिखा है ये पूरी जानकारी लेटेस्ट है तो चलिए शुरू करते हैं

अमृत मान बायोग्राफी | Amrit Maan Jivani, Lifestyle 

ये वो कलाकार हैं जो अपने पहले गीत से ही सुपर स्टार बन चुके थे इनका जन्म 10 जून 1992 को गोनियाना मंडी पंजाब में हुआ था इस जन्म तिथि के हिसाब से अमृत मान की उम्र 31 साल 2023 में है इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2015 से थी आज के समय में यह मशहूर पंजाबी सिंगर और लेखक हैं तथा बहुत हिट गीत गा चुके हैं सफलता आज उनके कदम चूमती है ये गानों के साथ-साथ अब पंजाबी फिल्मों में भी मुख्य किरदार निभाते हैं

साल 2022 में इनकी कई जबरदस्त और एक्शन वाली पंजाबी फिल्में देखने को मिली थी आगे विस्तारपूर्वक उनके करियर के बारे में हम जानेंगे करोड़ों के हिसाब से सोशल मीडिया पर लोग इन्हें फॉलो करते हैं आलम कुछ ऐसा है कि आज इनके हर नए गाने पर मिलियन के हिसाब से व्यूज आते हैं उनके रिलीज होते ही इसी के साथ ये हर साल एक से दो या ज्यादा भी पंजाबी फिल्में देखने को मिलती है इनका जन्म एक पंजाबी मिडल क्लास फैमिली में हुआ था पर अब ये करोड़ों के मालिक हैं

Amrit Maan Biography, Age, Wikipedia, Height, Net Worth, Career, Family, Instagram, Date of Birth, Photo, Bio, Wife 

नाम अमृत मान 
छोटा नाम अमृत 
जन्म तारीक 10 जून 1992
आयु 31 साल ( 2023 )
लंबाई 6″0
वजन 75 किलो 
मौजूदा शहर मोहाली 
आंखों का रंगकाला 
जन्म स्थान गोनियाने मंडी 
राष्ट्रीयताइन्डियन 
स्कूल गोनियाने मंडी ( शुरवाती पढ़ाई )
कॉलेज स्वामी विवेकानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियर 
शिक्षितएम. टैक इन सॉफ्टवेर 
धर्मसिख 
कमर का साइज़36-34-36
पेशासिंगर, ऐक्टर, गीतकार 
त्वचा का रंगगोरा 
बालों का रंग काला 
राशिएरीज 
प्रथम प्रवेशसिगिंग ( 2015 ) देसी दा ड्रम 
प्रसिद्ध सॉन्ग देसी दा ड्रम
पिता का नामपता नहीं 
माता का नाम पता नहीं 
वैवाहिकनही हुआ ( जुलाई 2023 )
पसंदीदा रंगलाला, महारून, काला, सफेद 
पसंदीदा अभिनेताकुलदीप मानक, नवाजुदीन सिदकी, धर्मिंदर 
पसंदीदा अभिनेत्रीकैटरीन कैफ, माधुरी दीक्षित, नीरू बाजवा 
पसंदीदा शौकट्रैवलिंग, काकिंग, पार्टी 
पसंदीदा  खाना नॉन वेज 

अमृत मान कौन है | Who Is Amrit Maan 

ये आज के समय के पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर हैं गानों के साथ-साथ इनकी पंजाबी फिल्में भी आ चुकी हैं इनका नाम आज के समय में पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों में आता है जो बस कुछ ही चुनिंदा है इनकी उम्र साल 2023 में 31 साल की है और दिखने में यह काफी फिट और हैंडसम है ये कई हिट गाने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को दे चुके हैं पंजाब के रहने वाले यह आज कल चंडीगढ़ होमलैंड में रहते हैं एक समय था जब यह एक आम इंसान से इनके शुरुआती समय की कई वीडियो आपको सोशल मीडिया तथा यूट्यूब पर मिल जाएगी आज यह सफल सिंगर तथा एक्टर हैं

अमृत मान के प्रसिद्ध गाने | Amrit Maan Hit Songs 

1.Combination91M + Views
2.Don’t You Know6.8M + Views
3.Burberry17M + Views
4.The King32M + Views
5.Baapu68M + Views
6.Kaali Csmaro41M + Views
7.English Nakhro10M + Views
8.France27M + Views
9.Rubicon15M + Views
10.Peg Di Waashna128M + Views
11.Allan Maafkre17M + Views
12.Difference90M + Views
13.Sach Te Supna26M + Views
14.Bamb Jatt115M + Views
15.End26M + Views

नोट – हमने आपको जो गाने ऊपर बताएं वह बहुत प्रसिद्ध गाने हैं इनके वैसे तो बहुत ज्यादा गाने आ चुके हैं पर हमने आपको कुछ चुनिंदा गानों के बारे में बताया है और ये जो व्यूज की जानकारी दी है वह इस गाने के रिलीज होने से लेकर रविवार 18 जून 2023 तक की है अगर आपने इनके सभी गाने सुनना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर जा सकते हैं

Amrit Maan Photo

Amrit Maan Photo

अमृत मान की नेट वर्थ | Amrit Maan Net Worth 

अमृत मान साल 2023 में करोड़ों के मालिक है यह सिंगर के साथ-साथ फिल्में, ब्रांड प्रमोशन, टीवी ऐड तथा अपने दूसरे कामों से लाखों कमाते हैं इनकी हर महीने की कमाई 18 से 22 लाख के आसपास होगी और अगर कुल संपत्ति की बात करें तो लगभग 90 से 100 करोड़ के आसपास की हो सकती है जून 2023 तक पर फिर भी यह हमारा एक अनुमान है असल में कमाई कम या ज्यादा भी हो सकती है

अमृत मान का करियर | Amrit Maan Career, Profession 

सबसे पहले यह पंजाबी इंडस्ट्री में साल 2014 में एक गीतकार के रूप में आए थे इन्होंने अपना पहला गाना “Jatt Fire Karda” लिखा था जिसे दलजीत दोसांझ ने गाया था इसके बाद साल 2015 में यह अपने द्वारा गाया गाना “Desi Da Drum” लेकर आए जो बहुत बड़ा हिट हुआ उसके बाद क्या था इनके पहले गाने से इन्हें पहचान भी मिली और बैक टू बैक अपने ही लिखे गीत गाने लगे जो लगातार हिट होते रहें और यह सफलतापूर्वक पंजाबी सिंगर बन गए इसके बाद इनकी पहली पंजाबी फिल्म साल 2017 में “Channa Mereya” थी जिसमें यह हीरोइंस के भाई का किरदार निभा रहे हैं दर्शकों ने इनकी एक्टिंग और उनके किरदार को भी काफी पसंद किया था इसके बाद यह मुख्य किरदार में भी कई पंजाबी फिल्मों में आ चुके हैं और सिंगर के साथ-साथ आज सफल एक्टर भी है

अमृत मान इंस्टाग्राम, फेसबुक | Amrit Maan Instagram, Facebook, YouTube 

जून 2023 तारीख 18 दिन रविवार तक इनके इंस्टाग्राम पेज पर 4.3 मिलियन फोलवर थे जिसकी संख्या लगभग 43 लाख होती है और इन्हें यहां ब्लूटिक भी मिल चुका था इनके फेसबुक पेज पर 9 लाख 78 हजार फॉलोअर्स ऊपर वाली तारीख तक थे और यहां भी इन्हें ब्लूटिक मिल चुका था ट्विटर पर 25 सौ से ज्यादा और इनके यूट्यूब चैनल पर 100000 सब्सक्राइबर पूरे होने वाले थे इन्हें सबसे ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और ये अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए समय-समय पर अपडेट करते रहते हैं इन्हें इंस्टाग्राम पर रील बनाना बहुत पसंद है इसलिए उस पर काफी एक्टिव रहते हैं

अमृत मान की पंजाबी फिल्में | Amrit Maan Punjabi Movie List 

  • Channa Mereya ( 2017 )
  • Laung Laachi ( 2018 )
  • Aate Di Chidi ( 2018 )
  • Do Dooni Panj ( 2019 )
  • Babber ( 2022 ) 

Amrit Maan Mom Photo

Amrit Maan Mom Photo

निष्‍कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे हाथों और अच्छी रिसर्च करके लिखीं गई ये पोस्ट ( Amrit Maan Singer Biography    ) आपको पसन्द आई होगी अगर ये सच है तो आप इसे अपने दोस्तों,  रिश्तेदरो को शेयर ज़रूर करें और अगर पसन्द नहीं आई तो हमारी गलती हमे इमेल, कमेंट के जरिए बताएं l मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेब साइट का मालिक हू आप मुझसे सीधा निचे दिये गए सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते है 

अन्य पढ़े – बी प्राक का जीवन परिचय
Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

FQ.

Amrit Maan Age

31 Years Old In 2023

Amrit Maan Height

6″

Amrit Maan Date of Birth

10 June 1992

Amrit Maan Wife

Not Married In July 2023

Amrit Maan Net Worth

Approx 80 To 100 Crore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *