Apurva Movie Review In Hindi, Story, Release Date, OTT Release, Cast, Role Play

Apurva Movie Review, Apurva Movie Cast, Apurva Movie Release Date, Apurva Movie, Apurva Movie Ott Release, Apurva Movie Story, Apurva Movie Review In Hindi, Apurva

Apurva Disney Hotstar Movie – एक ऐसी लड़की की कहानी जो अपने आशिक से मिलने उसके शहर जाती है तथा रास्ते में ही किडनैप हो जाती है यह फिल्म आपको disney+ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 नवंबर 2023 को देखने को मिलेगी आज की इस पोस्ट में हम Apurva Movie Review करेंगे तथा इससे जुड़ी प्रत्येक जानकारी आपको देंगे

इस फिल्म में काफी बड़े कलाकार हैं जो की बहुत ही बड़ी-बड़ी हिट फिल्मों में पहले भी काम कर चुके हैं वैसे यह Apurva 2023 Movie भी काफी अच्छी तथा बड़ी है पर इसे प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है क्योंकि आजकल ओटीटी पर फिल्म देखना दर्शक ज्यादा पसंद करते हैं

फिल्मों की दुनिया के काफी बड़े कलाकार इस फिल्म में आपको दिखाई देंगे जो कि अपनी अलग-अलग भूमिका निभाएंगे वैसे उनके अहम किरदार की बात करें तो इसमें आपको अभिषेक बैनर्जी, तारा सुतारिया दिखेंगे ये वह जो फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी फिल्मों में भी काम किया हैं इस Apurva Movie के निदेशक तथा लेखन के रूप में निखिल नागेश भट्ट है

अपूर्वा डिज़्नीप्लस मूवी कास्ट लिस्ट | Apurva Movie Cast List 

  • Tara Sutaria
  • Abhishek Banerjee
  • Rajpal Naurang Yadav
  • Dhairya Karwa
  • Madhvendra Jha
  • Aashish Dubey

Apurva Movie Review In Hindi

Apurva Movie Review In Hindi

अपूर्वा मूवी में क्या देखने को मिलेगा | Apurva Movie Story 

इसकी कहानी कुछ इस प्रकार है कि एक कपल होता है जिसकी इंगेजमेंट हो गई होती है उनमें से जब लड़का किसी काम से आगरा जाता है अपनी इंगेजमेंट के बाद तो उसके कुछ ही दिनों बाद उस लड़के का जन्मदिन होता है

तब उसकी मंगेतर उसे सरप्राइज देने के लिए आगरा जाती है पर रास्ते में ही कुछ गुंडे आगरा के पास जो एक ट्रक लूटने आए थे वह उस बस को भी लूटते हैं जिसमें वह लड़की जा रही होती है तब वह गुंडे उस लड़की को भी अपने साथ उठा लेते हैं जो उसे अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश करते हैं अब क्या उस लड़की के साथ वह सब कुछ गलत हो जाता है

या वह लड़की इससे बचती है दूसरी और उसके मंगेतर को जब पता चलता है तो वह भी उसे पुलिस की मदद से खोजता है पर दिन से रात हो जाती है वह लड़की नहीं मिलती है लड़की भी अपने आप को बचाने के लिए क्या-क्या करती है इसे देखने के लिए आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए

अपूर्वा मूवी ट्रेलर | Apurva Movie Trailer 

यह ट्रेलर काफी अच्छा है जो दर्शाता है की फिल्म में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा और यह आपको कहीं भी बोर नहीं करेगी फिल्म का सबसे पहला ट्रेलर 26 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया गया था इस ट्रेलर को रिलीज से 1 दिन पहले सुबह के 10 बजे तक लगभग 38 मिलियन से ज्यादा दर्शक देख चुके थे 24000 से ज्यादा दर्शकों ने ट्रेलर को लाइक किया था 2 मिनट 25 सेकंड का यह ट्रेलर काफी अच्छी तरह बनाया गया है इस फिल्म में आपको काफी खून खराब भी देखने को मिलेगा 

नाम अपूर्वा
कैटेगरी मूवी 
रिलीज़ 14 नवम्बर 2023 
प्लेटफार्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार 
भाषा हिन्दी

निष्‍कर्ष

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह रिव्यू अच्छे से रिसर्च करके इस फिल्म के ट्रेलर को अच्छे से समझ कर लिखा गया है फिर भी फिल्म की कहानी में कुछ अंतर भी हो सकता है आपको अगर यह Apurva Disney Hotstar Movie Review ठीक तथा अच्छा लगा हो तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं हम आगे भी इसी तरह आपके लिए नई-नई जानकारी फिल्मों की लेकर आएंगे ( आपका धन्यवाद )

अन्य पढ़े – The Marvels Movie Review In Hindi

FQ.

Apurva 2023 Movie Release Date

10 November 2023

Apurva Movie Free Watch

Disneyplus Hoststar

Apurva Movie Release Platform

Disneyplus Hoststar

Apurva Movie  Language

Hindi

Leave a Comment