भार ओस क्या है | Bharos Kya Hai In Hindi

दोस्तों आज के आर्टिकल में Bharos Kya Hai In Hindi देंगे यह एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जैसे कि आज के समय में आप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को समझते हैं एंड्राइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल की कंपनी का है और भारओस भारत का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है हम आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं कि भारओस क्या है

भारत के भार ओस की जानकारी ( Bharos Ki Puri Jankari )

Bhar os भारत का अपना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे Jandk Operations Private Limited, IIt Madras के द्वारा बनाया गया है यह ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे कोई भी डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकता है ये केवल स्मार्टफोन के लिए ही बनाया गया है क्योंकि आज के समय में एंड्रॉयड और एप्पल ओस ही केवल प्रसिद्धि ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें अकेले गूगल के एंड्राइड ने ही 70% से ज्यादा मार्केट कैप्चर कि है बाकी 30% एप्पल के ओवैस की है

अभी के समय में गूगल ने अपने एंड्राइड सिस्टम के साथ पूरी दुनिया में अपनी मोनोपोली बना रखी है गूगल के पास आज के समय में हर व्यक्ति का कुछ ना कुछ डांटा जरूर है इसलिए देश के लिए सिक्योरिटी की समस्या भी रहती है क्योंकि गूगल एक अमेरिकन कंपनी है इस Bharos के आने से अब भारतीयों का कोई भी डाटा किसी दूसरी देश की कंपनी के पास नहीं होगा तथा हर व्यक्ति का डाटा भारत में ही रहेगा अगर यह प्रसिद्ध होता है तो भारत के हर व्यक्ति के डाटा सिक्योरिटी की समस्या तो दूर हो जाएगी

भार ओस के फीचर ( Bharos Ke Feature )

इसके आपको बहुत से फीचर देखने को मिलेंगे जिसे हमने आपको आगे लाइन वॉइस बताया है आप उसे ध्यान से पढ़ें

1. जब भी आप कोई भी नया मोबाइल लेते हैं तो आपको पहले से ही उसमें कई एप्लीकेशन डाउनलोड मिलती हैं जिन्हें आप डिलीट भी नहीं कर सकते लेकिन भारओस में ऐसा नहीं होगा आपको बिल्कुल साफ सुथरा Os देखने को मिलेगा जिसमें कोई भी पहले से एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं होगी

2. इस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको किसी भी ऐप को अपने हिसाब से तथा अपनी मर्जी से डाटा एक्सेस की परमिशन दे सकेंगे

3. आज के समय में गूगल प्ले स्टोर से जो ऐप आप डाउनलोड करते हैं जिसमें आप कोई भी ऐप डल जाता है लेकिन भारत के ओस भार में केवल आपको ट्रस्टेड ऐप ही देखने को मिलेगी जिसे एक सरकारी संस्था पहले अच्छे से चेक करेगी इससे आपके डिवाइस में वायरस और मैलवेयर के आने का खतरा ना के बराबर होगा 

4. इसमें आपको समय समय पर और जल्दी-जल्दी बाघ को फिक्स करके अपडेट मिल जाएगा और ये अपने आप ही फोन में अपडेट भी हो जाएगा

5. इस ऑपरेटिंग सिस्टम का मकसद ही भारत के लोगों के डाटा तथा डिजिटल डाटा की सुरक्षा करना है

6. इस Bharos ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में आप अपनी मर्जी कर सकते हैं आपको कौन सा ऐप अपने मोबाइल में रखना है कौन सा नहीं यह आप चूज कर सकते हैं

भार ओस मोबाइल फोन कब आएगा ( How To Launch Bhar os Mobile In India)

अभी केवल आईआईटी मद्रास ने मिनिस्टर ऑफ इंडिया के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे दिखाया है 15 फरवरी 2023 तक तो ये भारत की आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं था लेकिन हो सकता है कि भविष्य में यह आपको भारत में बनने वाले स्मार्ट फोनों में जल्दी ही देखने को मिल जाए इसे बनाने के लिए भारत सरकार के DST डिपार्टमेंट ने आईआईटी मद्रास को फंड किया था

भार ओस क्या है

भारओस फुल फॉर्म  ( Bharos Full Form )

दोस्तों यह मेड इन इंडिया ऑपरेटिंग सिस्टम है इसलिए अगर Bhar Os Full Form की बात की जाए तो इसे कई नामों से समझा जा सकता है क्योंकि भारत के लोगों के डिजिटल डाटा की सुरक्षा के लिए इसे बनाया गया है इसलिए अभी इस के पूरे नाम का तो पता नहीं लेकिन हम कुछ नाम आपको बता सकते हैं जो इस से जुड़े हो सकते हैं और इन नामों को हमने आपको नीचे दिया है

  • Bharos – Bharat Operating System
  • Bharos – Bharat Ka Bharosha
  • Bharos – Bharosa
  • Bharos – Bharat Os
  • Bharos – Bharat Ka Os

वैसे यह ऑपरेटिंग सिस्टम काफी अच्छा माना जा रहा है और जब यह भारत की जनता के लिए आएगा तो यह एंड्राइड को भी टक्कर दे सकता है भविष्य में आगे क्या होगा और कब तक है आम जनता के लिए आएगा यह देखना होगा

भारओस सॉफ्टवेयर डिटेल्स ( Bharos Software Details )

Developer Jandk Operations Private Limited , IIT Madras 
Source Model Open Source 
Initial Release 24 January 2023
Marketing Target Smart Phones
Available InEnglish , Hindi 
Platform ARM64
Default User Interface Graphical Multi Touch 

नोट – अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो इसे पूरा पढ़ने के बाद अपना रिव्यू जरूर दें ताकि हम आगे चलकर अपनी गलतियों को सुधार सकें आपके रिव्यू से हमें अपनी गलतियों का पता चलता है इसलिए आपका रिव्यू हमारे लिए बहुत जरूरी है

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

Leave a Comment