DP का मतलब क्या होता है | dp ka full form kya hai In Hindi

हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की dp ka full form kya hai in hindi अपने कई लोगो से या अपने कई दोस्तों से सुना होगा । आज मैंने अपनी dp Change की ” उसकी dp कितनी सुंदर है” । Dp को लगाना तो बहुत आसान काम है । लेकिन आपने कभी सोचा है की DP का फुल फॉर्म क्या है या DP का मतलब क्या होता है । 

वैसे तो हम जानते है कि आज कल dp ka full form kya hai ज्यादातर लोगों को पता होगा । लेकिन आज भी दूर दराज गाँव कस्बो में लोगों को इंटरनेट की जानकारी नहीं है। इसलिए उने Dp का मतलब भी नहीं पता होता। 

 Dp Ka Full Form Kya Hai

अगर आप लोगों से पूछेंगे की dp ka full form kya hai? DP का मतलब क्या होता है? तो आपको कोई सटीक जवाब नहीं मिलेगा। कोई बोलेगा की DP को Desktop Picture कहते हैं और कोई Display Picture बताएगा । हम आपको आगे बताएंगे कि Desktop Picture और Display Picture में क्या अंतर है।

DP का असली मतलब क्या होता है

DP का असली मतलब है “Display Picture” जो लोग इंटरनेट चलाते है वे लोग सोशल मीडिया नेटवर्क को भी यूज़ करते है । जैसे कि :-  Facebook, Whatsapp, LinkedIn, Twitter और इसी प्रकार के कई सोशल मीडिया नेटवर्क | जब हम इन Social Media Network पर Account बनाते है तब हमसे प्रोफाइल इमेज मांगी जाती है । इसी Profile Image को आज कल लोग DP बोलते हैं । लेकिन ये नहीं है कि प्रोफाइल इमेज को शुरू से ही Dp बोला जाता था।  आज से कुछ साल पहले प्रोफाइल Profile Image को प्रोफ़ाइल इमेज ही बोला जाता था और ये शब्द लोगो के बीच मे बहुत प्रसिद्ध भी था । लेकिन जब से Whatsapp एप्लीकेशन आया है तभी से लोग प्रोफाइल इमेज को DP बोलना चलो हो गये है

Desktop Picture और Display Picture में अंतर है।

Desktop Picture 

आज से कुछ साल पहले जब लोगों के पास Smartphone नहीं थे। यानी कि जब Smartphone नए नए आये थे और Computer का जमाना था । उस वक़्त ज्यादातर लोग कंप्यूटर को चलते थे । इसलिये जब कोई इमेज Computer की Home Screen पर होती है उसे हम Desktop Picture बोलते है । ये शब्द आज भी कंप्यूटर इमेज के लिए बोला जाता है। और भी ये शब्द लोगों के बीच प्रसिद्ध है । 

Display Picture

जैसा की हमने आपको बताया कि DP को ही Display Picture बोलते है। ये शब्द Smart Phones के लिए जादा बोला जाता है। आज के दौर में स्मार्ट फ़ोन्स बहुत ही आम हो चुके है। ये हमारी ज़िंदगी का एक खास हिस्सा बन चुके है । लगभग आज हर किसी के पास Smartphone है और आज कल लोग Facebook, Whatsapp, LinkedIn, Twitter और इसी प्रकार के कई सोशल मीडिया नेटवर्क को स्मार्ट फोन में ही चलना ज्यादा पसंद करते है ।

इन्ही Social Media Network औऱ Messaging Platform पर लगने वाली Images को लोग DP बोलने लगे है । Smartphones के लिये DP शब्द काफी प्रसिद्ध होता जा रहा है । DP शब्द का जादा प्रयोग Whatsapp चलाने वाले जादा करते है ।

DP का मतलब क्या होता है

DP का असली मतलब क्या होता है

Whatsapp क्या है?

व्हाट्सएप्प एक ऑनलाइन Chating एप्लिकेशन है। लगभग आज हर व्यक्ति Whatsapp का उपयोग करता है । ये इंटरनेट के द्वारा चलती है इसलिए इसे चलाने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए। 

व्हाट्सएप्प से आप Text Message, Audio, Video और कई तारा ही Files भेज सकते है । लेकिन आपकी Files तभी Send होगी । किसी आप फाइल्स भेजना चाहते है उसके पास भी व्हाट्सएप्प होना चाहिए ।

हम आशा करते है कि अब आप जानगे होंगे कि dp ka full form kya hai और आपको ये भी पता चल गया होगा कि DP का मतलब क्या होता है ।  आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कॉमेंट करके बता सकते है । 

अन्य पढ़े – विश्व में कितने देश हैं उनके नाम

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *