ईमेल एड्रेस क्या होता है | Email Address Ki Puri Jankari

आज हम आपको Email Address Ki Puri Jankari देंगे हम आपको ये भी इसी आर्टिकल में बताएंगे कि ईमेल एड्रेस क्या होता है ईमेल एड्रेस एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक संदेश है आप अपने संदेश और किसी भी प्रकार की फाइल जैसे की इमेज, डॉक्यूमेंट, जिप फाइल्स और भी कई प्रकार की फाइल्स को इस ई-मेल द्वारा भेज सकते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दूसरे के पास भी एक ईमेल एड्रेस होना चाहिए जिसे आप इन सभी फाइलों को भेजना चाहते हैं

क्योंकि आप एक ईमेल एड्रेस से दूसरे ईमेल एड्रेस पर ही फाइल्स को भेज सकते हैं आज से कुछ सालों पहले जब व्हाट्सएप नहीं था तब लोग संदेश भेजने के लिए मोबाइल मैसेज का प्रयोग करते थे पहले एक मैसेज पैक वाउचर आता था जिसमें ₹10 में डेढ़ सौ से 200 मैसेज फ्री मिल जाते थे हो सकता है आपने भी इस पैक को यूज किया हो लेकिन ईमेल एड्रेस के आने से पूरी दुनियां ही बदल गई जिसके बारे में हमने आपको आगे बताया है 

ईमेल एड्रेस क्या होता है ( Email Address Kya Hota Hai )

जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि ईमेल एड्रेस से आप संदेश भेज सकते हैं अब यह ईमेल एड्रेस भी चार प्रकार के होते हैं जो अलग अलग कंपनियों के है ये चार इमेल निनम्नलिखित है

1. @gmail.com

2. @outlook.com

3. @Yahoo.Mail

4. @Hotmail.com

इंटरनेट की दुनिया में अभी यह चार प्रकार के मेल हैं @gmail.com गूगल कंपनी का है और @outlook.com और @Hotmail.com माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का है और एक आखिरी @Yahoo.Mail भी है जो कि याहू कंपनी का है दुनियां का पहला इमेल याहू कम्पनी का था एक टाइम था जब याहू 95% मार्केट में जगह बना रखी थीं पर गूगल के इमेल दुनिया में उतरने के बाद सब बदल गई आज के समय में सबसे जायदा @Gmail का ही यूज होता हैं बडी बडी कंपनियों का इमेल होना उस कम्पनी के एक पहचान भी आज के समय में मानी जाती है 

इस ईमेल एड्रेस में आपको @gmail.com ही जरूरी लगाना होता है इसी प्रकार आप बाकी दूसरी कंपनियों में अगर आपने ईमेल अकाउंट को बनाना होता है तो उनका @outlook.com और @Hotmail.com और याहू कपनी का @Yahoo.Mail लगाना होता है आप जो भी ईमेल बनाना चाहते हैं चाहे अपने नाम का यहां अपनी कंपनी के नाम का उनके पीछे ये लगा सकते हैं । तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं इस ईमेल एड्रेस के कुछ खास फायदे और फिर हम आपको बताएंगे कि आप इसे कैसे बना सकते हैं 

ईमेल एड्रेस की पुरी जानकरी
ईमेल एड्रेस की पुरी जानकरी

ईमेल एड्रेस के फायदे ( Email Address Ke Kuch Khaas Fayde )

1. आप ईमेल एड्रेस से किसी दूसरे को संदेश यहां कोई फाइल भेज सकते हैं ध्यान दीजिए इसके लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है और जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं उसके पास भी एक ईमेल होना चाहिए 

2. अगर आप गूगल का @gmail.com अकाउंट बनाते हैं तो आप गूगल के कई डिजिटल प्रोडक्ट का प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्यूमेंट, गूगल नोट तथा और भी कई प्रोडक्ट का

3. आजकल किसी कंपनी का Email Address ना हो तो लोग उस पर कम यकीन करते हैं ईमेल भी आपकी कंपनी का एक पहचान पत्र के रूप में काम करता है

4. आपके एंड्राइड मोबाइल के लिए तो गूगल का ही Email Address बहुत जरूरी है इसके बिना आप अपने एंड्राइड मोबाइल को ठीक से नहीं चला सकते और ना ही कोई आपको सॉफ्टवेयर में अपडेट मिलेगा 

 5. अगर आपका मोबाइल कही खो गया है तो अगर आपके मोबाइल में गूगल का @gmail.com का अकाउंट लॉगइन है तो आप अपने मोबाइल को फाइंड माय फोन की ऐप से या उनकी वेबसाइट पर खोज सकते हैं पर इसके लिए आपका फोन ऑन होना चाहिए

इन 5 फायदों के इलावा भी Email Address के बहुत से फायदे होते हैं अब जान लेते हैं कि आप ईमेल एड्रेस को कैसे बना सकते हैं 

नोट – Email Address को बनाने से पहले आपको यह अच्छी तरह से सोच लेना होगा कि आप जो ईमेल एड्रेस बना रहे हैं आप उसे किस डिवाइस के लिए बना रहे हैं मोबाइल या कंप्यूटर

अगर आप अपने कंप्यूटर के लिए ईमेल को बना रहे हैं तो आपको @Hotmail.com या @outlook.com बनाना होगा और अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल के लिए ईमेल अकाउंट बनाते हैं तो आपको @gmail.com को ही बनाना होगा 

ईमेल एड्रेस कैसे बनाते हैं ( Email Address Kaise Banate Hain )

Note – यह हम आपको गूगल का @gmail.com अकाउंट बनाना सिखा रहे हैं क्योंकि 90% से ज्यादा लोगो के पास आज के समय में एंड्रॉयड का मोबाईल है और एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ठीक से चलने के लिए केवल गुगल का जीमेल ही काम करता है 

1. सबसे पहले आपको क्रोम बाउजर ओपन करना है और सर्च करना है Create Gmail Account

2. फिर आपको Create Google Account पर क्लिक करना है 

3. फिर एक नया पेज खुलेगा जहां पर आप से आपका नाम आप कैसा ईमेल चाहते हैं ये आप ईमेल वाले बॉक्स में भर सकते हैं और फिर आपसे पासवर्ड रखने को बोला जाएगा अब सब कुछ भरने आपको Next पर क्लिक करना है

 4. Next पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका अपना मोबाइल नंबर, रिकवर ईमेल, जन्म तारीख और Gender पूछा जाएगा यह सब भरकर आपको Next पर फिर से क्लिक करना है

नोट – अगर आप पहली बार Email Address बना रहे हैं तो आप रिकवरी ईमेल वाले ऑप्शन को छोड़ सकते हैं एक इंसान जितने मर्जी इमेल बना सकता है 

 5. डिटेल्स भरकर Next पर क्लिक करते ही आप एक आखरी पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको एक ओटीपी भरना है जो कि क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल के मैसेज में जाएगा ओटीपी भरने के बाद आपका ईमेल एड्रेस बन जाएगा और आप साथ ही अपने ईमेल अकाउंट मे लॉगिन हो जाएंगे

तो दोस्तों ये था हमारा आर्टिकल Email Address Kya Hota Hai के बारे में आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपको कोई सुझाव या किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं हम आशा करते हैं कि अब आप एक इमेल अकाउंट खुद से बना लेंगे 

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

Leave a Comment