Garry Sandhu Biography In Hindi | गैरी संधू जीवनी परिचय

Garry Sandhu Age, Jivani, Date of Birth,  गैरी संधू का जन्म कब और कहा हुआ, गैरी संधू , गैरी संधू सॉन्ग , गैरी संधू न्यू  सॉन्ग,  Garry Sandhu Biography In Hindi, गैरी संधू का पहला सांग 

आज के आर्टिकल में हम किसी इंग्लिश या हिंदी और ना ही किसी तेलुगु कलाकार के बारे में बात करने जा रहे हैं हम गैरी संधू पंजाबी सिंगर की आज जीवनी के बारे में जानेंगे जो कि काफी प्रसिद्ध और मशहूर कलाकार हैं तो अगर आपको इनके बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगे या कोई आप हमें सुझाव देना चाहते हो तो हमें ईमेल या कमेंट के जरिए बता सकते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

गैरी संधू बायोग्राफी ( Garry Sandhu Biography )

बेशक ही ये पंजाबी कलाकार हैं पर इनकी आवाज को आज के समय में पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है गैरी संधू ने अपने करियर की शुरुआत एक पंजाबी सिंगर के रूप में की थी फिर धीरे-धीरे इन्होंने कई पंजाबी फिल्में की उसके बाद यह खुद ही गीतकार बन गए और अपने लिखे गानों को भी गाने लगे आज के समय में दुनिया में कई जगह जैसे कि केनेडा, इटली, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप जैसे देशों में इनके लाइव शो लगाए जाते हैं

Garry Sandhu का जन्म पंजाब राज्य के नकोदर के पास पढ़ने वाले गांव रूरका कलां में 4 अप्रैल 1984 को हुआ था इस हिसाब से यह साल 2023 कि अप्रैल के बाद 39 साल के हो जाएंगे इन्होंने 2010 में “Main Ni Peena” नाम के पंजाबी गाने से अपनी सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी उसके बाद इनकी पहली पंजाबी फिल्म 2014 में Romeo Ranjha आई थी इस फिल्म में इनके साथ पंजाबी सिंगर जैजी बी भी थे यह फिल्म काफी ज्यादा हिट रही और गैरी संधू के पहले गाने को भी बहुत पसंद किया गया था इनके पिता का नाम सोहन सिंह संधू है जिनकी मृत्यु हो चुकी है

Garry Sandhu Biodata, Age, Net Worth, Instagram, Family, Date of Birth, Girlfriend, Wife 

नाम गुरमुख सिंह संधू 
छोटा नाम गैरी
जन्म तारीक 4 अप्रैल 1984
आयु 39 साल ( 2023 )
लंबाई 6 इंच 
वजन 70 किलो 
मौजूदा शहर रूरका कलां
आंखों का रंगकाला 
जन्म स्थान रूरका कलां
राष्ट्रीयताइण्डियन 
स्कूल रूरका कलां ( सरकारी स्कूल )
कॉलेज पता नहीं 
शिक्षितमैट्रिकुलेशन 
धर्मसिख 
कमर का साइज़
पेशासिंगर और गीतकार 
त्वचा का रंगगोरा 
बालों का रंग काला 
राशिमेष
प्रथम प्रवेश2010 में “Main Ni Peena” नाम के पंजाबी गाने से
प्रसिद्ध गीत Ja Ni Ja, Excuses, Dil De Kareeb, Do Gallan, Good Luck
पिता का नामसोहन सिंह संधू
माता का नाम 
गर्लफ्रेंडजास्मिन सैंडलस 
पसंदीदा रंगकाला, सफ़ेद, लाला   
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान , शारुख खान , अक्षय कुमार 
पसंदीदा अभिनेत्रीकाजोल , कार्तिना कैफ 
पसंदीदा शौकट्रैवलिंग , लिखना , हॉर्स राइडिंग , ड्राइविंग 
पसंदीदा  खाना नॉन  वेज 
एक्टिंग प्रथम प्रवेशपंजाबी  मूवी रोमिओ राँझा ( 2014 )
इंस्टाग्राम आईडी

नोट – अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो इसे पूरा पढ़ने के बाद अपना रिव्यू जरूर दें ताकि हम आगे चलकर अपनी गलतियों को सुधार सकें आपके रिव्यू से हमें अपनी गलतियों का पता चलता है इसलिए आपका रिव्यू हमारे लिए बहुत जरूरी है

गैरी संधू नेट वर्थ ( Garry Sandhu Net Worth )

दोस्तों ये काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यह लगभग 1 लाइव शो का 4 से ₹5 लाख लेते होंगे अगर इनका कोई शो बाहर की कंट्री में है तो यह रकम दुगनी हो जाती है अब अगर इनकी कुल संपत्ति की बात की जाए तो लगभग 1.50 करोड से ज्यादा के यह मालिक हो सकते हैं इनकी इस संपत्ति का अंदाजा इनकी लोकप्रियता, फैन फॉलोइंग की संख्या को देखकर लगाया गया है असल में कमाई कम या ज्यादा भी हो सकती है वैसे पंजाब के जालंधर के पास इनकी एक अपनी रेडिमेंट कपड़े की दुकान भी है जहां पर प्रीमियम क्वालिटी के कपड़े मिलते हैं

गैरी संधू पंजाबी हिट सॉन्ग ( Garry Sandhu Hit Songs )

गैरी संधू सॉन्गरिलीज़ साल 
1. Good Luck2021
2.Tadap2016
3.Din Gaje2014
4.Excuses2017
5.Feeling2021
6.Do Gallan2018
7.Hauli Hauli2019
8.Tod Gayi2022
9.Rabb Jane2017
10.Ja Ni Ja2013
11.Ik Tera Sahara2021
12.Raatan2013
13.Techi2012
14.Jaanu2020
15.Dil De Kareeb2016
16.Faida Chak Gai2017
17.Sip Sip 2.02020

गैरी संधू इंस्टाग्राम ( Garry Sandhu Instagram, Snapchat, Facebook )

2023 जनवरी को इनके फेसबुक अकाउंट पर लगभग 3.2 मिलियन जो कि लगभग 32 लाख होते हैं फॉलवर की संख्या थी और इन्हें यहां ब्लूटिक भी मिल चुका था इसके बाद इनके इंस्टाग्राम पर 4.1 मिलियन लगभग 41 लाख फुलवर थे यहां भी इन्हें ब्लूटिक मिल चुका था यह ट्विटर और स्नैपचैट जैसी एप्लीकेशन भी चलाते हैं गैरी संधू सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर एक्टिव रहते हैं हमने इनके सभी सोशल मीडिया के ऑफिशल लिंक नीचे दिए हैं

इंस्टाग्राम  

फेसबुक

टि्वटर

स्नैपचैट

गैरी संधू फोटो ( Garry Sandhu Photo )

गैरी संधू बायोग्राफी
Garry Sandhu Image
Garry Sandhu Net Worth
Garry Sandhu Photo

गैरी संधू फैक्ट ( Garry Sandhu Fact )

  • इनका 2018 में पंजाबी फीमेल सिंगर Jasmine Sandlas के साथ अफेयर चला था लेकिन कुछ टाइम बाद इनका ब्रेकअप हो गया
  • गैरी संधू 17 साल की उम्र से यूके में एक नकली पहचान से रह रहे थे 2013 में इन्हें यूके की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और 4 दिन की जेल में रखने के बाद भारत वापस भेज दिया
  • इनके ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर कई कंट्रोवर्सी जैस्मिन सैंडलस के साथ देखने को मिली

गैरी संधू गर्लफ्रेंड फोटो  ( Garry Sandhu Girlfriend )

Garry Sandhu Girlfriend
Garry Sandhu Girlfriend

गैरी संधू की फिल्में ( Garry Sandhu Movies )   

  • Romeo Ranjha ( 2014 )
  • Chal Mera Putt 2 ( 2020 )
  • Chal Mera Putt 3 ( 2021 )
  • Laiye Je Yaarian ( 2019 )
  • Jatt Boys Putt Jattan De ( 2013 )

प्रिय पाठक हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी ऐक्ट्रेस, एक्टर के लेटेस्ट इंटरव्यू, सोशल मीडिया एकाउंट से ली गई हैं इसलिए ये जानकारी 100% ठीक भी नही हो सकती हैं अगर आपको कोई ठीक जानाकारी पता है तो आप हम से ईमेल या वॉट्सएप से संपर्क कर सकतें है हम आपकी इंफॉर्मेशन 24 से 48 घंटों में अपडेट कर देगे 

तो दोस्तों यह थी Garry Sandhu Jivani अगर आप किसी दूसरे स्टार्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं तथा अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में या हमारी वेबसाइट में कोई गलती या पढ़ने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप हमसे ईमेल के द्वारा बात कर सकते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आप अपना सुझाव हमें जरूर दें ताकि आर्टिकल लिखने में अगर कोई हमारी गलती है तो हम उसे जल्दी से सुधार सके आपके सुझाव हमारे लिए बहुत जरुरी है 

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

FQ.

गैरी संधू की गर्लफ्रेंड का नाम

जैस्मिन सैंडलस

गैरी संधू की आयु

39 साल

Garry Sandhu Date Of Birth

4 April 1984

Leave a Comment