Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में बात करेंगे कि घर बैठे पैसा कैसे कमाए और क्या-क्या तरीके हैं जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं भारत में 2020 में कोविड-19 के आने के बाद जैसे ही लॉकडाउन लगना शुरू हुआ तो बहुत से लोगों की नौकरी चली गई । कोविड-19 के आने के बाद ही वर्क फ्रॉम होम को सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मिली इसी के बाद लोग ज्यादा सोचने लगे कि Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye वैसे तो बहुत से तरीके हैं घर बैठे पैसा कमाने के लेकिन आज हम आपको 5 तरीके बताएंगे जिनसे आप इंटरनेट से घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं

घर बैठे पैसे कमाने के 5 तरीके  ( Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se )

1. Blogging

2. YouTube 

3. Affiliate marketing

4. Mobile Apps

5. Freelancing

यह है वो पांच तरीके जिनसे आप घर बैठे अच्छे पैसे इंटरनेट से कमा सकते हैं अब हम इन तरीकों को विस्तार पूर्वक जानेंगे घर बैठे पैसे कैसे कमाऐ 

1.Blogging ( ब्लॉग्गिंग )

अगर आपको लिखने का शौक है या अगर आप कुछ अलग और यूनिक तरीके से लिख सकते हैं तो आपको अपना एक ब्लॉग बनाना चाहिए इसे आप फ्री में भी बना सकते हैं गूगल के Blogspot.com पर । आजकल बहुत से लोग ब्लॉगिंग से लाखों रुपए कमा रहे हैं Blogging को आप पार्ट टाइम और फुल टाइम कर सकते हैं

Blogging एक तरह की आपकी एक वेबसाइट होती है जिसमें आप अपना कंटेंट लिखकर पब्लिश करते हैं और जो लोग कुछ पढ़ना चाहते हैं अगर आपने उस बारे में कुछ अच्छा लिखा है जो दूसरे लोगों ने नहीं लिखा है तो गूगल आपके ब्लॉग को सबसे पहले दिखाएगा । जिससे लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे और जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा तो आप अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं  

अब ब्लॉक पर ट्रैफिक आने के बाद गूगल के ही एक प्रोडक्ट गूगल ऐडसेंस में आप अपने ब्लॉग को एड्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद आप अपने ब्लॉग पर गूगल की एड्स को लगा सकते हैं

नोटिस – गूगल ऐडसेंस से ज्यादा पैसा कोई और दूसरा एड नेटवर्क नहीं देता है इसलिए अगर आपके पास कोई ब्लॉक है तो सबसे पहले आप गूगल ऐडसेंस के लिए ही अप्लाई करें इसके बाद अगर किसी कारण आपको अप्रोवल नहीं मिलता तब आप किसी और एड नेटवर्क के पास जा सकते हैं ब्लॉग को आप दो तरीकों से बना सकते हैं पहला तरीका तो बिल्कुल फ्री है और दूसरे तरीके में कुछ पैसे लगेंगे जो कि बहुत ही कम होंगे

ब्लॉग या वेबसाइट बनाने का पहला तरीका गूगल का ही Blogspot.com है जहां पर आपको फ्री में एक डोमिन और ब्लॉगर की फ्री पोस्टिंग मिल जाती है । और दूसरा तरीका है वर्ल्ड प्रेस जहां पर आपको एक डोमेन और होस्टिंग को खरीदना पड़ता है जो कि डोमेन आपको 500 से ₹600 मैं 1 साल के लिए मिल जाएगा और एक अच्छी होस्टिंग का आपको स्टार्टिंग में 150 से ₹200 हर 1 महीने के देने पड़ेंगे Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Note – अगर आप ब्लॉगिंग में कामयाबी पाना चाहते हैं तो आपको एक डोमिन तो जरूर खरीदना चाहिए अगर आप ब्लॉगिंग में अच्छा काम करोगे तो आपका डोमेन एक ब्रांड नेम भी बन सकता है और डोमिन को आप ब्लॉगर से भी कनेक्ट कर सकते हैं

Blogging और WordPress में बहुत डिफरेंस है अगर आप ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं तो आप पर बहुत से लिमिटेशंस लग जाती हैं आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को अपने हिसाब से कस्टमाइज नहीं कर सकते और अगर आपने कोई गलती की तो आपको बिना कोई नोटिस के आपका ब्लॉग या वेबसाइट ब्लॉगर से डिलीट कर दिया जाता है

लेकिन अगर आप कुछ पैसा खर्च करके होस्टिंग ले लेते हैं और उस पर WordPress की मदद से कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो उस वेबसाइट पर आपका पूरा कंट्रोल होगा और गूगल आपकी वेबसाइट को डिलीट नहीं कर सकता तथा साथ ही आप अपनी मर्जी से ब्लॉग और वेबसाइट को डिजाइन भी कर सकते हैं

2. YouTube ( यूट्यूब )

घर बैठे पैसे कमाने का दूसरा तरीका यूट्यूब है यूट्यूब क्या है यह तो सब लोगों को पता ही है लेकिन हम बता रहे हैं की YouTube से पैसा कैसे कमा सकते हैं अगर आप किसी चीज की अच्छी जानकारी रखते हैं यहां आप एक टीचर हैं तथा या आप कोई भी अच्छी वीडियो बना सकते हैं तो आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं। 

आप अपने यूट्यूब चैनल को मोबाइल से भी स्टार्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको कैमरे के आगे अच्छे से बोलना आना चाहिए यहां पर आप बिना फेस दिखाएं भी वॉइस रिकॉर्डिंग वीडियो बना सकते हैं बस आपको थोड़ा सा अपना दिमाग लगाना होगा और सोचना होगा कि आप किस कैटेगरी में अच्छी वीडियो बना सकते हैं 

यह सोचने के बाद अब आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना है जो कि आप फ्री में बना सकते हैं बस इसके लिए आपको एक जीमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी चैनल को बनाने के बाद अच्छे से सभी सेटिंग कर ले। और साथ ही चैनल का लोगो और बैनर भी लगा ले इसके बाद आप अपनी वीडियोस को अपलोड कर सकते हैं

अब धीरे-धीरे जब आप अपनी चुनी हुई कैटेगरी में अलग अलग वीडियो डालने लगेंगे तो धीरे धीरे आपके चैनल पर व्यूज और सब्सक्राइब आने लगेंगे जब आपके चैनल पर हजार सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाएंगे तो आप अपने चैनल को गूगल एड्स से मोनेटाइज करवा सकते हैं मोनेटाइज होने के बाद आपके चैनल पर ऐड आने लगेगी जिससे आप घर बैठे ही पैसा कमाने लगेंगे 

3. Affiliate marketing ( एफिलिएट मार्केटिंग )

Affiliate marketing भी एक ऐसा जरिया है पैसा कमाने का जिससे आप घर बैठे हजारों लाखों कमा सकते हैं आजकल तो एफिलिएट मार्केटिंग के तरीके को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है Affiliate marketing में आपको किसी भी समान को बिकवा ना होता है जो समान आपका नहीं है जब वह सामान बिक जाता है तो आपको कुछ कमीशन मिलती है इस एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं 

एफिलिएट मार्केटिंग समझने के लिए हम आपको एक मोबाइल फोन के एग्जांपल से समझाते हैं मान लो आपका नाम है राम और आपका एक दोस्त है शाम तथा आपके शाम दोस्त का एक दुकानदार है रोहित जिसकी एक मोबाइल की दुकान है अब दुकानदार रोहित आपके दोस्त शाम को कहता है कि अगर वाह उसका एक मोबाइल बिकवाएगा तो वह शाम को कुछ कमीशन देगा 

तभी राम शाम को बोलता है कि मुझे एक मोबाइल लेना है शाम उसको अपने दोस्त रोहित की दुकान पर ले जाता है राम वहां से एक मोबाइल खरीदा है जिसकी कीमत होती है 10,000 अब क्योंकि शाम ने उस दुकानदार का मोबाइल बिकवा है तो वह दुकानदार शाम को कुछ तीन परसेंट की कमीशन देता है अब 10000 का 3 परसेंट के हिसाब से ₹300 कमीशन बनती है दुकानदार शाम ₹300 शाम को दे देता है किसी के समान को बिकवाना इसे ही Affiliate marketing कहते हैं 

Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe
Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe

ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे ( 3. Affiliate marketing Kaise Kare )

ऑनलाइन Affiliate marketing को करने के बहुत से तरीके हैं जैसे कि यूट्यूब, वेबसाइट से भी आप एफिलिएट मार्केटिंग को कर सकते हैं ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग में लोग सबसे ज्यादा ऐमेज़ॉन और क्लीक बैंक के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं क्योंकि इसमें आपको डॉलर्स में पैसे मिलते हैं अगर आपके पास एक यूट्यूब चैनल या आपके पास एक वेबसाइट है तो आप ऐमेज़ॉन के किसी भी प्रोडक्ट को अपने यूट्यूब चैनल यहां वेबसाइट पर Promote करके एफिलिएट मार्केट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं

अब अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम भी दो प्रकार के हैं एक है यूएसए का और दूसरा है इंडिया का अगर आप यूएसए का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करते हैं तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं क्योंकि यूएसए एफिलिएट प्रोग्राम में डॉलर के रूप में पैसे मिलते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास यूएसए का ट्रैफिक होना चाहिए चाहे वह आपकी वेबसाइट पर हो या आपके यूट्यूब चैनल पर

4. Mobile Apps ( Android And Apple Phones ) 

दोस्तों नंबर 4 पर घर बैठे पैसे कमाने वाला तरीका है Mobile Application । जैसे कि आप अपने मोबाइल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और स्नैपचैट एप्स को चलाते हैं वैसे ही एप्लीकेशन को आप बनाकर या किसी एप्स डबलपर से बनवा कर तथा उसे गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं 

किसी मोबाइल ऐप से पैसे कमाने के लिए आपके पास दो चीजें होनी चाहिए । पहली आपके पास एक एक एंड्राइड एप्लीकेशन होना चाहिए जो कि आप किसी एंड्राइड के डबलपर से बनवा सकते हैं और दूसरा एक Google Play Console का अकाउंट जिसमें आप एप्लीकेशन को अपलोड करेंगे । Google Play Console के अकाउंट को आप $25 में खरीद सकते हैं अब हम आपको पूरी तरीके से बताते हैं कि आप एंड्रॉयड ऐप से पैसा कैसे कमाएंगे

सबसे पहले आपको एक एंड्राइड ऐप चाहिए जिससे आप किसी एंड्राइड एप्लीकेशन डबलपर से बनवा सकते हैं एप्लीकेशन बन जाने के बाद आप Admob जोकि गूगल का ही एक मोबाइल एप्लीकेशन को ऐड देने वाला नेटवर्क है पैसे कैसे कमाऐ घर बैठे 

नोटिस – गूगल के अभी दो अर्थ नेटवर्क है पहला ऐडसेंस जो वेबसाइट पर अपने अर्थ को दिखाता है और दूसरा एडमॉब जो आपके मोबाइल एप्लीकेशन पर अपनी अर्थ को दिखाता है इसलिए ध्यान रखिए इस बात का आप कंफ्यूज ना हो

एप्स के बनने के बाद आपको एक गूगल प्ले कंसोल का अकाउंट चाहिए होगा जिस पर आप अपने एप्लीकेशन को पब्लिश करेंगे गूगल प्ले कंसोल पर ऐप पब्लिश होते ही एप्लीकेशन रिव्यु के लिए चला जाएगा । अगर सब ठीक रहा तो 48 घंटे के अंदर आपके एप्लीकेशन को अप्रूवल मिल जाएगा और तब यह गूगल प्ले स्टोर पर दिखने लगेगा

जब आपका एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर दिखने लगेगा तो लोग उसे डाउनलोड भी करेंगे जैसे जैसे लोग आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे और यूज करेंगे आपके एप्लीकेशन में एड्स आने लगेगी और तब आपकी अर्निंग चालू हो जाएगी जिससे आप घर बैठे एंड्राइड एप्लीकेशन से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं 

5. Freelancing ( Any Skills ) फ्रीलांसिंग

यह हमारे इस आर्टिकल का आखिरी तरीका है घर बैठे पैसा कमाने का जिसका नाम है फ्री लेंसिंग । अगर आपको वेबसाइट बनाना मोबाइल एप्लीकेशन बनाना जावा पीएचपी एचटीएमएल यहां कोई और कंप्यूटर भाषा आती है तो आप एक साइलेंसर बन सकते हैं और अगर आप एक स्टूडेंट है तथा अभी आपकी पढ़ाई चल रही है तो आप इन कंप्यूटर भाषाओं को सीख कर घर बैठे फ्री लेंसिंग कर सकते हैं और फ्री लैंसिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं

फ्री लैंसिंग करने के लिए आपको कोई एक स्किल्स मैं एक्सपेक्ट बनना होगा इसके बाद आप freelancing.com और fiverr.com पर अपना अकाउंट बनाकर काम कर सकते हैं इन वेबसाइट पर आपको बहुत सीक्रेट ग्रीस में काम मिल जाएगा जैसे कि लोगो डिजाइन, ग्राफिक डिजाइनिंग वेबसाइट बनाना और आदि Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe

Freelancing.com और fiverr.com एक प्रकार कि काम दिलवाने वाली वेबसाइट है इन वेबसाइट पर आपको सभी प्रकार के ऑनलाइन काम मिल जाएंगे जिसे कि आप ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं इन वेबसाइट से आप अपने लिए लोगों को हायर भी कर सकते हैं इन वेबसाइट पर अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है 

तो यह था हमारा आर्टिकल जिसमें आपको पता चला होगा की आप Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट कर कर भी बता सकते हैं और अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें ईमेल भी करें

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

Leave a Comment