हरदीप ग्रेवाल जीवनी परिचय | Hardeep Grewal Biography In Hindi

Hardeep Grewal Age , Hardeep Grewal Wikipedia , Hardeep Grewal , Hardeep Grewal Biography in Hindi , Hardeep Grewal Biography , Hardeep Grewal Height , हरदीप ग्रेवाल जीवनी , हरदीप ग्रेवाल , Hardeep Grewal Net Worth , Hardeep Grewal Date of Birth , Hardeep Grewal Wife Name 

हरदीप ग्रेवाल एक ऐसे पंजाबी सिंगर हैं जिनका पहला ही गीत सुपर डुपर हिट रहा और उन्हें उस गीत पर अवार्ड भी मिले ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि किसी गायक का पहला गीत बहुत ही प्रसिद्ध हुआ हो आज की पोस्ट में हम आपको इसी पंजाबी सिंगर, एक्टर गीतकार तथा म्यूजिक कंपोजर की जीवनी के बारे में बताने जा रहे हैं इसमें आपको हरदीप ग्रेवाल की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक मिल जाएगी तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

हरदीप ग्रेवाल बायोग्राफी ( Hardeep Grewal Jivani )

2015 की 8 जुलाई को इनका पहला पंजाबी गीत “Thokar” के नाम से रिलीज हुआ जिसे लिखा दीप कव्वालियां ने था इस गीत को गाया हरदीप ग्रेवाल ने था रिलीज होते ही इस गीत के मिलियन में यूट्यूब पर व्यू चले गए थे तथा यह सुपर डुपर हिट हुआ इसी के साथ हरदीप ग्रेवाल की सिंगिंग करियर में सफलतापूर्वक शुरुआत हो गई

इनके इस ठोकर गीत पर PTC Best Song With A Massage का अवार्ड भी मिला लेकिन आज के समय में दुख की बात यह है कि इस गीत को लिखने वाला दीप कव्वालियां अब इस दुनिया में नहीं है पर उनके इस गीत को आज भी सुना जाता है और यह गीत शरीर के हर अंग में आज भी मोटिवेशन भर देता है

हरदीप ग्रेवाल का जन्म 21 सितंबर 1988 लुधियाना में हुआ था इस हिसाब से साल 2023 में Hardeep Grewal Age लगभग 35 साल की हो चुकी है उन्होंने अभी तक कई पंजाबी हिट फिल्में दी है जिनमें यह मुख्य किरदार में थे इनकी सबसे पहली पंजाबी फिल्म ” Tunka Tunka” थीं जो 2021 में भारत के साथ-साथ दूसरे देशों में भी रिलीज हुई थी इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला और यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही आज के समय में यह एक सफल कलाकार हैं तथा साथ ही पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीज तथा म्यूजिक इंडस्ट्री में इनका अच्छा नाम है

Hardeep Grewal Biography, Age, Height, Wikipedia, Date of Birth, Instagram, Wife, Net Worth, Bio

नाम हरदीप ग्रेवाल 
छोटा नाम ग्रेवाल 
जन्म तारीक 21 सितंबर 1988
आयु 35 साल ( 2023 )
लंबाई 5″8
वजन 62 किलो 
मौजूदा शहर मोहाली 
आंखों का रंगकाला
जन्म स्थान जमालपुर , लुधियाना 
राष्ट्रीयताइन्डियन 
स्कूल सेकेंड हार्ट कान्वेंट स्कूल जमालपुर 
कॉलेज Rimt University ,  Gobindgarh , Punjab
शिक्षितम. टेक  इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग 
धर्मसिख 
कमर का साइज़30 – 20 – 30 
पेशाऐक्टर, सिंगर, पेडियूसर, और कंपोजर 
त्वचा का रंगगोरा 
बालों का रंग काला
राशिकन्या
प्रथम प्रवेशसॉन्ग 2015 ( ठोकर )
प्रसिद्ध वेबसीरीज और मूवीटुनका टूंका ( मूवी 2021 )
पिता का नामपता नहीं 
माता का नाम पता नहीं 
वैवाहिकपता नहीं 
पसंदीदा रंगकाला, 
पसंदीदा अभिनेताकुलदीप मानक , अजय देवगन , आमिर खान , रणबीर कपूर
पसंदीदा अभिनेत्रीकाजोल , निर्मता खैरा , 
पसंदीदा शौकगेमिंग , डांसिंग 
पसंदीदा  खाना नॉन वेज 

हरदीप ग्रेवाल नेटवर्थ ( Hardeep Grewal Net Worth )

इनकी आज के समय में काफी लोकप्रियता तथा प्रसिद्धि है उनका एक वीडियो गाना लगभग 12 से 15 लाख रुपए के बीच बनता है अब अगर इनकी कुल संपत्ति की बात की जाए तो यह लगभग 70 से ₹80 करोड़ से ज्यादा के मालिक हो सकते हैं इनके सभी गाने हिट होते हैं ये आपने एक लाइव शो का लगभग 4 से ₹5 लाख लेते होंगे हमने इनकी संपत्ति तथा कमाई का केवल एक छोटा सा अंदाजा ही लगाया है असल में कमाई कम या ज्यादा हो सकती है

हरदीप ग्रेवाल प्रसिद्ध गीत ( Hardeep Grewal Song )

सॉन्ग्स रिलीज़ साल
1.Thokar2015
2.Aaja Zindagi2020
3.God’s Plan2021
4.Morr Sakda2019
5.Paisa2019
6.Bulandiyan2018
7.Unstoppable2019
8.Yes You Can2021
9.Main Nai Auna2016
10.Jindarriye2022
11.Juti Jharrke2019
12.Platinum2019
13.40 Kille2015
14.Valaytan2016
15.Udaari2016
16.Mehmaan2021

नोट – अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो इसे पूरा पढ़ने के बाद अपना रिव्यू जरूर दें ताकि हम आगे चलकर अपनी गलतियों को सुधार सकें आपके रिव्यू से हमें अपनी गलतियों का पता चलता है इसलिए आपका रिव्यू हमारे लिए बहुत जरूरी है

हरदीप ग्रेवाल शिक्षा ( Hardeep Grewal Education )

स्कूल – Sacred Heart Convent School Jamalpur

कॉलेज – Rimt University , Gobindgarh ,  Punjab

शिक्षा – M. Tech in Production Engineering

हरदीप ग्रेवाल करियर ( Hardeep Grewal Career, Profession )

  • पहली फ़िल्म – Tunka Tunka ( 2021 )
  • पहला गाना – Thokar ( 2015 )
  • पहली म्यूजिकल एल्बम – Thokar 

हरदीप ग्रेवाल की फिल्में ( Hardeep Grewal Movies )

फिल्मे रिलीज़ साल 
1.Tunka Tunka2021
2.Batch 20132022
3.S.W.A.T PunjabUpcoming

हरदीप ग्रेवाल फोटो ( Hardeep Grewal Image )

Hardeep Grewal Age
Hardeep Grewal Photo
Hardeep Grewal
Hardeep Grewal
हरदीप ग्रेवाल
Hardeep Grewal Biography

हरदीप ग्रेवाल फैक्ट ( Hardeep Grewal Fact )

  • हरदीप ग्रेवाल को  इन्हें बचपन से ही गाने का शौक था
  • इनका पहला गाना ही बहुत प्रसिद्ध हुआ जिससे इनको पहचान मिली
  • इनकी पहली फिल्म भी हिट रही
  • इन्होंने अभी तक जितनी भी फिल्में बनाई है उन पर अपना ही पैसा खर्च किया है

तो दोस्तों यह थी Hardeep Grewal Bio अगर आप किसी दूसरे स्टार्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं तथा अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में या हमारी वेबसाइट में कोई गलती या पढ़ने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप हमसे ईमेल के द्वारा बात कर सकते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आप अपना सुझाव हमें जरूर दें ताकि आर्टिकल लिखने में अगर कोई हमारी गलती है तो हम उसे जल्दी से सुधार सकें  

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

FQ.

Hardeep Grewal Age

35 Years ( 2023 )

Hardeep Grewal Age

5’8

Leave a Comment