जानी का जीवन परिचय | Jaani Punjabi Singer Biography In Hindi

Jaani Age, Jaani Biography 2023, Jaani Height, Jaani Date Of Birth, Jaani, Jaani Net Worth, Jaani Biography, Jaani Wikipedia, Jaani Photos, Jaani Biodata, Jaani Family, Jaani Biography In Hindi, Jaani Boyfriend, Jaani Lifestyle, राका का जीवन परिचय, करियर, नेट वर्थ, फॅमिली, आयु, फनी वीडियो, विकिपीडिया, डेट ऑफ़ बर्थ, Jaani Punjabi Singer Biography In Hindi

आज हम आपके लिए एक और पंजाबी कलाकार की जीवनी लेकर आए हैं जिसे आपने भी सुना होगा और हो सकता है कि आप उनके एक फैन भी हो जी हां हम पंजाबी सिंगर, गीतकार जानी की बात कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि कैसा है उनका जीवन तो चलिए शुरू करते हैं

जानी लिरिसिस्ट बायोग्राफी | Jaani Lyricist Jivani, Lifestyle 

ये एक आम लड़के से आज के समय में एक मशहूर गीतकार तथा लेखक बन चुके हैं इनका जन्म 25 मई 1989 को गिद्दड़बाहा पंजाब में हुआ था इस जन्म तारीख के हिसाब से उनकी उम्र साल 2023 में लगभग 34 साल की हो चुकी है और इनकी शादी भी हो चुकी है 25 नवंबर 2008 को उनकी शादी हुई थी तथा उनकी पत्नी का नाम है नेहा चौहान

यह आज के समय में एक गीतकार तथा सिंगर के रूप में पंजाबी तथा हिंदी दोनों म्यूजिक इंडस्ट्री में मशहूर है यह दिखने में काफी फिट और सुंदर है तथा इनका शरीर भी काफी लंबा चौड़ा है इन्हें आज लाखों लोग फॉलो करते हैं इनका गीत रिलीज होते ही मिलियन में कुछ ही समय में व्यूज हो जाते हैं तथा दर्शको को बहुत पसंद भी आते हैं इनका नाम आज के समय में टॉप के गीत कारों तथा सिंगर में आता है हालांकि यह गीतों को गाते कम है और लिखते ज्यादा है

Janni Singer Biography, Age, Net Worth, Wikipedia, Instagram, Husband, Date of Birth, Family, Photo, Education, Career, Bio 

नाम राजीव कुमार
छोटा नाम जानी 
जन्म तारीक 25 मई 1989
आयु 34 साल
लंबाई 5″9
वजन 78 किलो 
मौजूदा शहर मोहाली 
आंखों का रंगकाला 
जन्म स्थान गिद्दड़बाहा, पंजाब
राष्ट्रीयताइन्डियन 
स्कूल एस एस मेमोरियल स्कूल 
कॉलेज रॉय बहरा युनिवर्सिटी मोहाली 
शिक्षितग्रैजुएट, डिप्लोमा इन होटल 
धर्महिन्दू 
कमर का साइज़
पेशागीतकार, कंप्यूजर, सिंगर 
त्वचा का रंगगोरा 
बालों का रंग काला
राशिपता नहीं 
प्रथम प्रवेशगीतकार 2012 – Sant Sipahi सॉन्ग 
प्रसिद्ध सॉन्गहाथ चूमे, जानी वे जानी, क्या लोगे तुम, राबा वे, स्लूक और भी बहुत है 
पिता का नामपता नहीं 
माता का नाम पता नहीं 
वैवाहिकहुआ है ( 2008 में )
पत्नी का नाम नेहा चुहान 
पसंदीदा रंगकाला , लाला 
पसंदीदा अभिनेताअक्षय कुमार ,रणवीर सिंह 
पसंदीदा अभिनेत्रीपरिणीति चोपड़ा , कृतिका सेन 
पसंदीदा शौकट्रैवलिंग , रीडिंग , क्रिकट खेलना 
पसंदीदा  खाना मकी की रोटी , राज़मा चावल,  
इंस्टाग्राम आईडी

जानी सिंगर नेट वर्थ ( Jaani Punjabi Singer Net Worth )

दोस्तों ये काफी समय से पंजाबी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं इनके काम तथा हिट गीतों की संख्या को देखे तो लगभग जुलाई 2023 तक यह लगभग एक करोड़ से ज्यादा के मालिक हो सकते हैं और इनके प्रत्येक गाने की कीमत 2 से ₹3 लाख होगी लेकिन यह हमारा एक अनुमान ही है इनके अब तक के काम को देखते हुए पर असल में कमाई कम या ज्यादा भी हो सकती है

Jaani Singer Photos

Jaani Singer Photos

जानी लिरिसिस्ट का करियर | Jaani Lyricist Career, Profession 

इन्होंने स्ट्रगल करने के बाद अपने करियर की शुरुआत एक गीतकार के रूप में की थी इनका सबसे पहला लिखा हुआ गीत साल 2012 में “Sant Sipahi” आया था पर इससे कुछ खास पहचान इन्हें नहीं मिली इसके बाद 2012 में ही एक पंजाबी गीत आया उसका नाम था “Soch” जिसे हार्डी संधू ने गाया था तथा इसे लिखा Jaani ने था

“Soch” गीत जानी के लिए लकी साबित हुआ क्योंकि यह गीत बहुत बड़ा सुपर डुपर हिट हो गया इसके कारण इनके दर्शकों तथा म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ी पहचान मिली गई इसके बाद इनके कई सुपर डुपर हिट गीत आए जैसे कि Kya Baat Ayy, Horn Blow, Yaar Ni Mileya, Joker तथा इन जैसे कई दूसरे गीत आए और यह एक सफल तथा मशहूर गीतकार बन गए इन सब के बाद साल 2019 में “Jaani Ve Jaani” नाम के गीत से इन्होंने अपना सिंगिंग करियर का डेब्यू किया

गीतकारी में यह इतने मशहूर हुए की इनके गीतों को हिंदी फिल्मों में जो बड़े सुपरस्टार जैसे कि अक्षय कुमार, वरुण धवन आदि में भी जगह मिली और कई हिंदी गीत ट्रेंडिंग हुए इसके बाद साल 2021 की एक पंजाबी फिल्म “Qismat 2” में भी इन्होंने जगदीप सिद्धू का किरदार निभाया था आज के समय में यह एक सफल, मशहूर, प्रसिद्ध, गीतकार, सिंगर, कंपोजर है

जानी कौन है? ( Who Is Jaani? )

ये पंजाबी तथा हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री के गीतकार हैं जो काफी मशहूर तथा इन दोनों इंडस्ट्री को बहुत ही बड़े , सुपर डुपर हिट गीत दे चुके हैं इनका असली नाम राजीव कुमार है यह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बाहर जाना चाहते थे पर इनका दिल टूटा तो यह गीत लिखने लगे इन्होने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि शिद्दत वाला प्यार इन्हें जिंदगी में केवल दो बार ही हुआ है

25 नवंबर 2008 को उनकी शादी हो गई थी तथा उनकी पत्नी का नाम नेहा चौहान इसके कुछ साल इनके घर एक लड़के का जन्म साल 2023 तक यह 110 से ज्यादा सिंगल ट्रेक 3 म्यूजिक एल्बम कर चुके हैं इनके बाद इसी साल तक यह 25 से ज्यादा पंजाबी फिल्मों में गीत और पांच हिंदी फिल्मों के गीत लिख चुके हैं

Jaani Biography

Jaani Biography

जानी लिरिसिस्ट के प्रसिद्ध गाने ( Jaani Hit Songs )

1.Sach216M + Views
2.Jaani Ve Jaani64M + Views
3.Apsara84M + Views
4.Yaar Ka Sataya Hua Hai225M + Views
5.Kya Loge Tum216M + Views
6.Tittliaan  Warga153M + Views
7.Dhokebaaz316M + Views
8.Kis Marn Te16M + Views
9.Salooq20M + Views
10.IshQ Nahi Karte166M + Views
11.Achha Sila Diya 108M + Views
12.Rabba Ve48M + Views
13.Hath Chumme45M + Views
14.Besharam Bewafa284 + Views
15.Paarish Ki  Jaaye 614M + Views

नोट – दोस्तों जानी के 11 जुलाई 2023 तक बहुत गीत आए हैं लेकिन हमने आपको इनके कुछ ही गीतों के बारे में बताया है अगर आप इनके पूरे गीत को देखना सुनना चाहते हैं तो आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं हमारे द्वारा बताए गीतों के अलावा भी कुछ हिट गीत तथा सुपर डुपर हिट आए हैं

जानी लिरिसिस्ट इंस्टाग्राम, फेसबुक ( Jaani Lyricist Instagram, Facebook, Wikipedia )

3.7 मिलियन फॉलवर्स इंस्टाग्राम पेज पर 11 जुलाई 2028 तक थे ये संख्या 37 लाख के आसपास की होती है इसके बाद फेसबुक पेज पर 846004 फॉलवर्स इन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट साल 2015 में बनाया था इस पर ऊपर वाली तारीक तक 23792 फॉलवर्स थे ये अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपडेट करते हैं इन्हे 11 जुलाई 2023 तक केवल इंस्टाग्राम, फेसबुक पर ही ब्लूटिक मिला था

कोटा टू

निष्‍कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे हाथों और अच्छी रिसर्च करके लिखीं गई ये पोस्ट ( Jaani Lyricist Biography ) आपको पसन्द आई होगी अगर ये सच है तो आप इसे अपने दोस्तों,  रिश्तेदरो को शेयर ज़रूर करें और अगर पसन्द नहीं आई तो हमारी गलती हमे इमेल, कमेंट के जरिए बताएं l मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेब साइट का मालिक हू आप मुझसे सीधा निचे दिये गए सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते है 

अन्य पढ़े – राका ( पंजाबी सिंगर ) का जीवन परिचय

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

FQ.

Jaani Lyricist Age

34 Years ( 2023 )

Jaani Real Name

Rajveer Kumar

Jaani Lyricist Wife Name

Neha Chauhan

Jaani Lyricist Date of Birth

25 May 1990

Jaani Lyricist Net Worth

Approx 100 Crore

Jaani Lyricist Height

5″8

Who Is Jaani

Indian Punjabi And Hindi Singer, Lyricist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *