महेश बाबू का जीवनी परिचय | Mahesh Babu Biography In Hindi

Mahesh Babu Real Name, Mahesh Babu, Mahesh Babu Age, Mahesh Babu Biography In Hindi, Mahesh Babu Wikipedia, Mahesh Babu Instagram, Mahesh Babu Biography, Mahesh Babu Upcoming Movies, Mahesh Babu Networth, Mahesh Babu Birthdate

भारत में बहुत सी अलग-अलग प्रकार की भाषाओं की फिल्में बनती हैं लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे अभिनेता की जीवनी से रूबरू करवाने जा रहे है जिनका कैरियर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से शुरू हुआ था और आज पैन इंडिया में इनके फैंस की संख्या है जी हां हम बात कर रहे हैं महेश बाबू की तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

महेश बाबू बायोग्राफी | Mahesh Babu Jivani 

इनका जन्म 9 अगस्त 1975 में तेलुगु चेन्नई के मद्रास में हुआ था इस जन्म तिथि के हिसाब से यह साल 2023 में महेश बाबू की उम्र 48 साल की हो चुकी है एक समय था जब हर राज्य की अपनी ही भाषा में केवल फिल्में बनती थी लेकिन आज के समय में हर फिल्म हर भाषा में बनने लगीं है महेश बाबू की फिल्में भी आज के समय में तेलगु,हिंदी के साथ-साथ दूसरी भारत की कई भाषाओं में बनती है और पैन इंडिया में रिलीज होती हैं

इसलिए यह आज के समय में ये पैनइंडिया सुपरस्टार हैं इन्होंने बचपन से ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी ली थी जिसकी जानकारी हम आपको आगे विस्तार पूर्वक देंगे आज के समय में यह पूरे भारत में लोकप्रिय तथा प्रसिद्ध है आलम यह है कि हम महेश बाबू की फिल्में 2023 और इससे पिछले साल में भी हर भाषा में आती रही है वैसे यह साल 2023 तक 45 से ज्यादा तेलुगु फिल्में कर चुके हैं जिनमें से ज्यादा आपको हिंदी में डब की हुई मिल जाएंगी

Mahesh Babu Biography, Age, Height, Wikipedia, Birth Date, Instagram, Family, Net Worth Career, Wife 

नाम गात्तमानेनी महेश बाबू 
छोटा नाम महेश बाबू
जन्म तारीक 9 अगस्त 1975
आयु 48 साल ( 2023 )
लंबाई 5’6
वजन 68 किलो 
आंखों का रंगकाला 
जन्म स्थान मद्रास तेलुगु चेन्नई
राष्ट्रीयताइंडियन 
स्कूल मद्रास , लोकल , स्कूल 
कॉलेज लोयोला कॉलेज चेन्नई
शिक्षितग्रेजुएशन 
धर्महिन्दू 
कमर का साइज़32 – 30 – 32 
पेशाएक्टर 
त्वचा का रंगगोरा 
बालों का रंग काला 
राशिपता नहीं 
प्रथम प्रवेशचाइल्ड एक्टर ( 1979 )
प्रसिद्ध वेबसीरीज और मूवीSpyder ( 2017 ) , Business Man ( 2013 )
पिता का नामकृष्णा बाबू
माता का नाम इंदिरा देवीदेवी
वैवाहिकहा ( 2005 )

महेश बाबू की फैमिली | Mahesh Babu Family 

इनके पिता का नाम कृष्णा बाबू है और मां का नाम इंदिरा देवी है इनकी शादी साल 2005 में नम्रता शिरोडकर के साथ हुई थी और इनके दो बच्चे है उनका नाम हमने आपको नीचे दिया है मुंबई में इनकी शादी Marriott Hotel में हुई थी उस समय महेश की फिल्म Athadu की शूटिंग चल रही थी

पिता का नाम – कृष्णा बाबू

मां का नाम – इंदिरा देवीदेवी

भाई का नाम – रमेश बाबू 

बहन का नाम – मंजुला स्वरुप 

पत्नी का नाम – नम्रता शिरोडकर 

बच्चों का नाम – सितारा गात्तमानेनी , गौतम गात्तमानेनी 

महेश बाबू का कैरियर | Mahesh Babu Career, Profession 

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत बचपन से ही कर दी थी यह पहली बार 1979 की एक फिल्म “Need” में एक बच्चे का किरदार निभा चुके थे फिर इन्होंने 1983 से लेकर 1990 तक कई तेलुगु फिल्मों में काम किया जिसमें यह एक बच्चे का किरदार ही निभाते रहे

फिर आखिरकार 1999 में इनकी पहली फिल्म  “Rajakumarudu” रिलीज हुई जिसमें यह मुख्य किरदार में थे लेकिन यह कुछ खास नहीं चली फिर 2014 में “Naani” नाम से एक और फिल्म इनकी रिलीज होती है जो सुपर हिट हो जाती है इसके बाद उनकी कई फिल्में आती हैं जो कि ब्लॉकबस्टर साबित होती है और इसी के साथ यह सुपरहिट अभिनेता बन जाते हैं अब 2023 में इनका नाम कुछ चुनिंदा तेलुगू एक्टर में आता है आज के समय में इनकी फिल्में तथा इन्हें हर भाषा के लोग पसंद करते हैं

Mahesh Babu Photo
Mahesh Babu Photo

महेश बाबू की नेटवर्थ | Mahesh Babu Net Worth 

दोस्तों यह हर साल 4 से 5 फिल्में करते हैं जो कि हर भाषा में रिलीज होती है और साल 2023 में 47 से ज्यादा तेलुगु फिल्में कर चुके थे जो की बहुत बड़ी बड़ी फिल्में थी अब अगर इनकी कुल संपत्ति की बात की जाए तो यह फिल्मों के अलावा ऐड, ब्रांड प्रमोशन से भी अच्छे पैसे कमाते हैं साल 2023 के मार्च महीने तक लगभग 400 करोड रुपए के यह मालिक हो सकते हैं हमने इनकी कमाई का केवल उनके काम तथा इनकी लोकप्रियता से एक अंदाजा ही लगाया है असल में कमाई कम या ज्यादा हो सकती है

महेश बाबू मूवी लिस्ट | Mahesh Babu Movies

Movies NameRelease Years
1.Need ( Child Actor )1979
2.Poratham ( Child Actor )1983
3.ShanKaravam ( Child Actor ) 1987
4.Balachandrudu1990
5.Raja Kumarudu1999
6.Vamsee2000
7.Yuvaraju2000
8.Murari2021
9.Daag The Burning FIre2002
10.Takkari Donga2002
11.Bobby 2002
12.Okkadu2003
13.Nijam2003
14.Arjun2004
15.Naani2004
16.Athadu2005
17.Pokiri2006
18.Sainikudu2006
19.Athidhi2007
20.Jalsa2008
21.Khaleja2010
22.Business Man2012
23.Dookudu2011
24.Baadshah2013
25.Nenokkadine2014
26.Aagadu2014
27.Brahmotsavam2016
28.Spyder2017
29.Bharath Ane Nenu2018
30.Maharshi2019
31.Sarileru Neekevvaru2020
32.SarkaruVaariPaata2022

महेश बाबू कौन है? | Who Is Mahesh Babu

इनका पूरा नाम गात्तमानेनी महेश बाबू है लेकिन इनको फिल्मों के कारण महेश बाबू के नाम से ही जाना जाता है वैसे तो पूरे भारत में यह सुपरस्टार अभिनेता है लेकिन यह तेलुगू फिल्म के हीरो हैं पर इनकी फिल्में तमिल, हिंदी, मलयालम तथा कुछ दूसरी भाषाओं में भी रिलीज की जाती है यह भारत में बहुत ही मशहूर है हर तरह की भाषा के लोग आज इन्हे प्यार करते हैं और सोशल मीडिया पर लाखों फॉलो करते हैं

महेश बाबू इंस्टाग्राम, फेसबुक | Mahesh Babu Instagram, Facebook, Twitter 

18 मार्च 2023 तक इनके इंस्टाग्राम पर 10 मिलीयन फॉलोअर्स की संख्या थी पर एक मिलियन से ज्यादा और फेसबुक पेज पर लगभग 15 मिलीयन फॉलोअर्स थे उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर इमेज ब्यूटीफुल चुका है और हमने उनके लिए आपको नीचे दिए हैं यह समय-समय पर अपने फ्रेंड को सोशल मीडिया के जरिए अपडेट करते रहते हैं

इंस्टाग्राम

फेसबुक

ट्विटर

यूट्यूब

महेश बाबू के विवाद, फैक्ट | Mahesh Babu Controversy, Fact 

  • इन्होंने अपने बचपन से ही फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी
  • यह साल 2023 तक कई फिल्म पर अवॉर्ड्स को जीत चुके हैं
  • इनके दो बच्चे हैं बच्चों के नाम सितारा गात्तमानेनी , गौतम गात्तमानेनी है 
  • पहले पहले इनकी फैमिली मिडल क्लास फैमिली से थी

निष्‍कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे हाथों और अच्छी रिसर्च करके लिखीं गई ये पोस्ट ( Mahesh Babu Biography ) आपको पसन्द आई होगी अगर ये सच है तो आप इसे अपने दोस्तों,  रिश्तेदरो को शेयर ज़रूर करें और अगर पसन्द नहीं आई तो हमारी गलती हमे इमेल, कमेंट के जरिए बताएं l

मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेब साइट का मालिक हू आप मुझसे सीधा निचे दिये गए सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते है 
Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

FQ.

महेश बाबू की पहली फिल्म कौन सी थी?

Need ( Child Actor )

Mahesh Babu Height

5’6

Mahesh Babu Famous Movie

Business Man,
Maharshi,

Mahesh Babu Brother

Ramesh Babu

Leave a Comment