Mankirt Aulakh Biography In Hindi | मनकीरत औलख बायोग्राफी

Mankirt Aulakh Biography, मनकीरत औलख, मनकीरत औलख उम्र, मनकीरत औलख सॉन्ग, मनकीरत औलख न्यू सॉन्ग ,  Mankirt Aulakh Wife Image, मनकीरत औलख की बायोग्राफी, Mankirt Aulakh Biography In Hindi  

Mankirt Aulakh एक प्रसिद्ध पं जाबी गायक हैं जो कई हिट गीत दे चुके है तथा साथ में ही कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं इनकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में काफी बढ़ चुकी है लोग इन्हें बहुत ही पसंद तथा प्यार करते हैं आज के आर्टिकल में हम आपको मनकीरत ओलक की जीवनी परिचय से रूबरू करवाने वाले हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस पोस्ट में Mankirt Aulakh की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी

मनकीरत ओलक जीवनी ( Mankirt Aulakh Jivani )

10 सितंबर 1990 को बहबलपुर, फतेहाबाद, हरियाणा में इनका जन्म हुआ था इस जन्म तारीख के हिसाब से ये साल 2023 में 33 साल के हो जाएंगे इनके पिता का नाम निशांत सिंह ओलक है तथा इनका एक भाई Ravsher सिंह ओलक है इनका पहला गीत Darshan Karke था जो एक पंजाबी गीत था लेकिन वह दर्शकों को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया उस गीत का म्यूजिक डीजे साजन ने बनाया था ये वॉयस ऑफ पंजाब 2016 के टीवी शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर भी आए थे

2016 में Main Teri Tu Mera नाम की इनकी पहली पंजाबी फिल्म थी जिसमें इनके साथ पंजाबी सिंगर तथा। पंजाबी एक्टर रोशन प्रिंस भी थे यह 2023 में भी नए-नए गीत को गा रहे हैं 2022 तक उनके काफी प्रसिद्ध गीत थे लाखों की संख्या में इनकी फैंस की संख्या है यह पंजाब के साथ-साथ अब पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुके हैं इनके कनाडा, टोरंटो, ऑस्ट्रेलिया तथा इन जैसे दूसरी कंट्री में लाइव शो होते हैं यह सिंगर बनने से पहले कबड्डी के खिलाड़ी भी थे जो कई खिताब जीत चुके थे लेकिन बचपन से ही इनका सपना सिंगर बनने का था और आज के समय में एक सफल कलाकार है

Mankirt Aulakh Biodata, Age, Wikipedia, Height, Girlfriend, Net Worth, Date of Birth 

नाम मनकीरत ओलक
छोटा नाम मानी पहलवान 
जन्म तारीक 10 सितंबर 1990
आयु 33 साल ( 2023 )
लंबाई 6 फुट 
वजन 75 किलो 
मौजूदा शहर मोहाली
आंखों का रंगकाला
जन्म स्थान बहबलपुर, फतेहाबाद, हरियाणा
राष्ट्रीयताइन्डियन 
स्कूल बहबलपुर लोकल स्कूल 
कॉलेज डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ 
शिक्षितपता नहीं 
धर्मसिख 
कमर का साइज़30-28-30
पेशासिंगर, एक्टर 
त्वचा का रंगगोरा 
बालों का रंग काला
राशिजाट 
प्रथम प्रवेशDarshan Karke Punjabi Song ( 2013 )
प्रसिद्ध मूवीMain Teri Tu Mera ( 2016 )
वैवाहिकहां 
पसंदीदा रंगकाला, सफेद 
पसंदीदा अभिनेतासंजय दत्त, सलमान खान, शारूख खान 
पसंदीदा अभिनेत्रीकैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नाडीज 
पसंदीदा शौकट्रैवलिंग, पढ़ना, 
पसंदीदा  खाना नॉन वेज 

नोट – अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो इसे पूरा पढ़ने के बाद अपना रिव्यू जरूर दें ताकि हम आगे चलकर अपनी गलतियों को सुधार सकें आपके रिव्यू से हमें अपनी गलतियों का पता चलता है इसलिए आपका रिव्यू हमारे लिए बहुत जरूरी है

मनकीरत ओलक फैमिली ( Mankirt Aulakh Family )

पिता का नामनिशांत सिंह ओलक
माता का नाम पता नहीं 
भाई रावशेर सिंह ओलक
बहन पता नहीं 

मनकीरत ओलक नेट वर्थ ( Mankirt Aulakh Net Worth )

इनकी लोकप्रियता और प्रसिद्धि इतनी है कि यह कुछ घंटे के लाइव शो या किसी फंक्शन के लिए 4 से ₹5 लाख की फीस ले सकते हैं अब अगर इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो यह लगभग 70 से 80 करोड रुपए के मालिक हो सकते हैं क्योंकि लाइव शो तथा ब्रांड एंबेसडर और प्रोडक्ट प्रमोशन से भी अच्छे खासे पैसे कमाते हैं इनकी इस कमाई का अंदाजा उनकी प्रसिद्धि तथा उनके फैन की संख्या को देखकर लगाया गया है असल में संपत्ति कम या ज्यादा हो सकती है

मनकीरत ओलक हिट सॉन्ग ( Mankirt Aulakh Hit Songs )

Mankirt Aulakh Song ListRelease Date
1.Jude2022
2.Begum 2021
3.2 Raflaan2021
4.Zulfan2021
5.Badmashi2021
6.8 Raflaan2021
7.Ali Baba2021
8.Desi Jatt2020
9.Mahindra Thar2020
10.Vail2020
11.College2019
12.Bhabi2020
13.Kadar2016
14.Jail 22020
15.Bell Bottom2020

मनकीरत ओलक इंस्टाग्राम  ( Mankirt Aulakh Facebook, Instagram, Twitter ) 

इंस्टाग्राम  

फेसबुक

टि्वटर

स्नैपचैट

मनकीरत ओलक फोटो ( Mankirt Aulakh Photo )

Mankirt Aulakh Photo
Mankirt Aulakh Photo
Mankirt Aulakh Biography
Mankirt Aulakh Image

मनकीरत ओलक मूवी ( Mankirt Aulakh Movie )

  • Main Teri Tu Mera ( 2016 )
  • Brown Boys ( Upcoming Movie )

मनकीरत ओलक फैक्ट्स ( Mankirt Aulakh Fact )

  • यह कई बार अलग-अलग कंट्रोवर्सी में फंस चुके हैं
  • इन पर एक दो बार गैंगस्टर का हमला भी हो चुका है
  • पंजाबी सिंगर सिद्धू मुझसे वाले की हत्या में भी हाथ होने का इल्जाम भी लगाया जा चुका है
  • मनकीरत ओलक को सिद्धू मुझसे वाले के कत्ल के बाद कई गैंगस्टर के ग्रुप द्वारा मारने की धमकियां मिलने लगी थी जिसके चलते उन्हें पंजाब सरकार द्वारा सिक्योरिटी दी गई
  • पंजाब और पाकिस्तान के अलग होने से पहले मनकीरत ओलक के बुजुर्ग पंजाब के तरनतारन जिले में रहते थे फिर वह हरियाणा चले गए

प्रिय पाठक हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी ऐक्ट्रेस, एक्टर के लेटेस्ट इंटरव्यू, सोशल मीडिया एकाउंट से ली गई हैं इसलिए ये जानकारी 100% ठीक भी नही हो सकती हैं अगर आपको कोई ठीक जानाकारी पता है तो आप हम से ईमेल या वॉट्सएप से संपर्क कर सकतें है हम आपकी इंफॉर्मेशन 24 से 48 घंटों में अपडेट कर देगे 

तो दोस्तों यह थी Mankirt Aulakh Bio अगर आप किसी दूसरे स्टार्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं तथा अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में या हमारी वेबसाइट में कोई गलती या पढ़ने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप हमसे ईमेल के द्वारा बात कर सकते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आप अपना सुझाव हमें जरूर दें ताकि आर्टिकल लिखने में अगर कोई हमारी गलती है तो हम उसे जल्दी से सुधार सके आपके सुझाव हमारे लिए बहुत जरुरी है 

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

FQ.

मनकीरत ओलक आयु

33 साल ( 2023 )

मनकीरत ओलक जन्म तारीख

10 सितंबर 1990

Leave a Comment