नवाजुद्दीन सिद्दीकी आत्मकथा | Nawazuddin Siddiqui Biography In Hindi

Nawazuddin Siddiqui Age, Nawazuddin Siddiqui Biography 2023, Nawazuddin Siddiqui Height, Nawazuddin Siddiqui Date Of Birth, Nawazuddin Siddiqui, Nawazuddin Siddiqui Net Worth, Nawazuddin Siddiqui Biography, Nawazuddin Siddiqui Wikipedia, Nawazuddin Siddiqui Photos, Nawazuddin Siddiqui Biodata, Nawazuddin Siddiqui Family, Nawazuddin Siddiqui Biography In Hindi, Nawazuddin Siddiqui Boyfriend, Nawazuddin Siddiqui Lifestyle, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जीवन परिचय, करियर, नेट वर्थ, फॅमिली, आयु, फनी वीडियो, विकिपीडिया, डेट ऑफ़ बर्थ 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज के समय में अगर आपको नेचुरल एक्टिंग देखनी है तो आप इनकी फिल्में देखें इन्होंने अपनी एक्टिंग से आज के समय में हर एक दर्शक का दिल जीत लिया है आज हम आपको एक आम इंसान से लेकर सुपरस्टार बनने तक के सफर को बताने वाले हैं यह पूरी पोस्ट नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जीवन परिचय से लेकर इनके स्ट्रगल, कैरियर  और सफलता तक के बारे में हम बात करेंगे तो चलिए शुरू करते है

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बायोग्राफी | Nawazuddin Siddiqui Lifestyle, Jivani 

ये उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं इनका जन्म 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के बदोहाना में हुआ था इस जन्म तारीख के हिसाब से नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की आयु साल 2023 में 49 साल की हो चुकी है पर इन्हें देखने से लगता नहीं है कि इनकी उम्र कितनी होगी यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हैं और करियर की शुरुआत भी  इसी इंडस्ट्री से हुई थी 

सबसे पहले पहले यह फिल्मों में छोटे छोटे किरदार को निभाया करते थे पर जैसे-जैसे समय बीता दर्शको ने इनके काम और इनको पसंद किया वैसे वैसे इनकी तरक्की होती गई और आज के समय में इनकी जितनी भी मूवी रिलीज होती हैं यह उनमें विलन या हीरो के रूप में मुख्य किरदार में होते हैं

वैसे भी आज के समय में इनकी बैक टू बैक बहुत फिल्में रिलीज हो रही है जो सुपर डुपर हिट भी हो रही है यह अभी तक मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के हर कलाकार के साथ काम कर चुके हैं फिर चाहे वह सलमान खान हो या शाहरुख खान आज के समय में इनका नाम महंगे कलाकारों में भी आता है इनकी शादी हो चुकी है साल 2001 में और इनके दो बच्चे भी हैं तथा इनकी पत्नी का नाम अंजना किशोर है

Nawazuddin Siddiqui Biography, Age, Net Worth, Wikipedia, Instagram, Wife, Date of Birth, Family, Photo, Education, Career, Bio 

नाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी
छोटा नाम नवाजु
जन्म तारीक 19 मई 1974
आयु 49 साल
लंबाई 5″4
वजन 63 किलो 
मौजूदा शहर मुम्बई 
आंखों का रंगकाला 
जन्म स्थान बदोहाना, उत्तर प्रदेश 
राष्ट्रीयताइन्डियन 
स्कूल बदोहाना गांव  लोकल स्कूल 
कॉलेज बी एस एस सेंटर कालेज मुजफ्फरपुर
शिक्षितपता नही 
धर्ममुस्लिम 
कमर का साइज़पता नहीं 
पेशाऐक्टर 
त्वचा का रंगलाइट ब्लैक 
बालों का रंग काला 
राशितौरुस 
प्रथम प्रवेशसरफरोश मूवी ( 1999 ), परसाई खेहते है ( 2021 )
प्रसिद्ध वेबसीरीज और मूवीगैंग्स ऑफ वासेपुर ( 2012 ) , बदलापुर ( 2015 )
पिता का नामनवाज़ुद्दीन सिद्धकी
माता का नाम मेहरूनिसा सिद्धकी
वैवाहिकहां 
पसंदीदा रंगसफेद, ब्लैक, 
पसंदीदा अभिनेतासालमन खान, शारूख खान
पसंदीदा अभिनेत्रीकरीना कपूर, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित 
पसंदीदा शौकट्रेवलिंग, कॉकिंग
पसंदीदा  खाना नॉन वेज , ऑल वैरेटी चिकन 
पत्नी का नाम अंजना किशोर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेट वर्थ | Nawazuddin Siddiqui Net Worth 

ये आज बड़े और महंगे अभिनेताओं में से एक हैं और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काम भी बहुत किया है इसलिए इनकी कमाई भी करोड़ों में है पर ये पहले एक मिडिल क्लास फैमिली से थे और अपने इंटरटेनमेंट के करियर में इन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है साल 2023 में इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो लगभग डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा के यह मालिक हो सकते हैं

एक फिल्म का यह 50 से 70 लाख रुपय के आसपास लेते होंगे फिल्मों के अलावा यह टीवी ऐड, ब्रैंड प्रमोशन, ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी अच्छा पैसा कमाते हैं हमने केवल इनकी कमाई का एक अंदाजा जून 2023 तक का लगाया है असल में कमाई कम या ज्यादा हो सकती है इस कमाई के बारे में हमने इनके पिछले काम, हिट फिल्मों, फ्लॉप फिल्म को देख कर लगाया है

Nawazuddin Siddiqui Biography

Nawazuddin Siddiqui Biography

नवाजुद्दीन सिद्दीकी कौन है | Who Is Nawazuddin Siddiqui

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भारत के ऐक्टर हैं और आज के समय में इनका नाम बड़े अभिनेताओं में आता है इनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में हुआ था इनकी उम्र साल 2023 में 49 साल की है 1999 से ही ये एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव है इन्हें एक्टिंग करने का शौक एक लाइव ड्रामा देखने के बाद आया 

जिसके बाद यह अपनी स्कूल तथा कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई शहर में आ गए उन्होंने स्कूल की पढ़ाई उत्तर प्रदेश और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है इसके बाद यह एनएसडी नेशनल ऑफ ड्रामा दिल्ली से भी एक्टिंग सीख चुके हैं फिर यह मुंबई शहर गए जहां पर इन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फ़िल्में | Nawazuddin Siddiqui Movies

1.Sarfarosh1999
2.Shool1999
3.Hey Ram2000
4.Gangs Of Wasseypur2012
5.Miss Lovely2012
6.The Owner2012
7.Aatma2013
8.Bombay Talkies2013
9.Monsoon Shootout2013
10.Safe2013
11.Kick2014
12.Yudh2014
13.Badlapur2015
14.Haramkhor2015
15.Bajrangi Bhaijaan2015
16.Psycho Raman2016
17.Freaky Ali2016
18.Jaggo Jasoos2017
19.Mom2017
20.Jogira Sara Rara2023

नोट – दोस्तों हमने आपको इनकी कुछ ही फिल्मों के नाम बताएं है क्योंकि जून 2023 तक है कुल मिलाकर 107 से ज्यादा फिल्में कर चुके थे और लगभग 8 फिल्में इनकी इस महीने तक बन रही थी अगर आप इनकी हर फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां Nawazuddin Siddiqui Movies List क्लिक करके जा सकते हैं

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कैरियर | Nawazuddin Siddiqui Career, Profession 

अपने स्कूल तथा कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद ये मुंबई शहर आ गए थे ये 1996,1997 के आसपास मुंबई आने के बाद उन्होंने कुछ टीवी सीरियल में काम किया था पर इन्हें वहा सफलता नहीं मिली फिर 1999 में यह पहली बार “Sarfarosh” नाम की फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाते नजर आए

1999 से लेकर 2012 तक की अलग-अलग फिल्में में छोटा-छोटा किरदार करते रहे पर कुछ खास प्रसिद्ध नहीं हुए थे फिर आखिरकार साल 2012 में  “Gangs of Wasseypur” नाम की हिंदी वेब सीरीज आती है जिसमें यह “फैजल खान” का किरदार निभाते हैं यह वेब सीरीज काफी सुपर डुपर हिट होती है और इस वेब सीरीज में इनके किरदार को भी काफी प्रसिद्धि मिल जाती है

“गैंग ऑफ वासेपुर” वेब सीरीज इनके लिए बहुत लकी साबित होती है इन्हें इस वेब सीरीज के कारण एक नई पहचान मिल जाती है फिर यह 2014 में सलमान खान की फिल्म “किक” में एक विलन का मुख्य किरदार निभाते हैं इसके बाद तो इनकी बैक टू बैक कई फिल्में और कई वेबसाइट आती है और यह सुपर डुपर हिट हो जाते हैं आज के समय में यह एक सफल सुपर डुपर स्टार है

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंस्टाग्राम, फेसबुक | Nawazuddin Siddiqui Instagram, Facebook, Twitter 

अगर इनके सोशल मीडिया पेज पर एक नजर डालें तो इनकी हर सोशल मीडिया पर मिलियन के हिसाब से फैंस की संख्या है सबसे पहले इंस्टाग्राम की बात करें तो 27 जून 2023 तक इनके इंस्टाग्राम पेज पर 10.1 मिलियन लगभग एक करोड़ से ज्यादा फोलवर थे और इन्हें यहां ब्लूटिक भी मिल चुका था

इसके बाद फेसबुक पेज पर 2.1 मिलियन लगभग 21 लाख फॉलवर थे यहां भी इन्हें ब्लू टिक मिल चुका था इनके ट्विटर अकाउंट पर ऊपर वाली तारीक तक 29 लाख 37 हजार से ज्यादा फोलवर थे यहां भी इन्हें ब्लूटिक मिल चुका था इनकी सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इन्हें ब्लूटिक 13 जुलाई 2023 तक मिल चुका था तथा और भी तेजी से प्रतिदिन इनके फैंस की संख्या बढ़ रही थी

Nawazuddin Siddiqui Photo

Nawazuddin Siddiqui Photo

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फैमिली | Nawazuddin Siddiqui Family 

पिता का नाम – नवाज़ुद्दीन सिद्धकी

मां का नाम – मेहरूनिसा सिद्धकी

भाई का नाम –  शमस नवाब सिद्दीकी

बहन का नाम –  श्यामा तमिशी

पत्नी का नाम – अंजना किशोर

बच्चों का नाम –  शोरा सिद्धकी, यानी सिद्धकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्में | Nawazuddin Siddiqui Upcoming Movies

1.HaddiIn Production 2023
2.SaindhavIn Production 2023
3.Bole ChudiyanIn Production 2023
4.AdbhutIn Production 2023
5.Noorani ChehraPost Production
6.Loin CollingPost Production
7.Black CurreneyCompleted 2023
8.The Maya TapeCompleted 2023

निष्‍कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे हाथों और अच्छी रिसर्च करके लिखीं गई ये पोस्ट ( Nawazuddin Siddiqui Actor Biography ) आपको पसन्द आई होगी अगर ये सच है तो आप इसे अपने दोस्तों,  रिश्तेदरो को शेयर ज़रूर करें और अगर पसन्द नहीं आई तो हमारी गलती हमे इमेल, कमेंट के जरिए बताएं l मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेब साइट का मालिक हू आप मुझसे सीधा निचे दिये गए सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते है

अन्य पढ़े –  सिद्धू मूसे वालाका जीवन परिचय

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

FQ.

Nawazuddin Siddiqui New Movie

Tinku Weds Sheru (23 June 2023 )

Nawazuddin Siddiqui Age

49 Years Old

Nawazuddin Siddiqui Net Worth In Rupees

Approx 150 Crore

Nawazuddin Siddiqui Child Name

Shora Siddiqui,
Yaani Siddiqui,

Nawazuddin Siddiqui Date of Birth

19 May 1974

Nawazuddin Siddiqui Wife Name

Anjana Kishor Siddiqui

Nawazuddin Siddiqui Famous Movie

Kick ( 2014 )

Nawazuddin Siddiqui Web Series

Gangs Of Wasseypur ( 2012 )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *