Neha Kakkar Biography In Hindi | Neha Kakkar Age 2023

भारत की एक बहुत ही प्रसिद्ध कलाकार की जीवनी पर आधारित है हमारा आज का यह आर्टिकल आज के इस आर्टिकल में हम आपको Neha Kakkar Biography बताएगे हमारे इस आर्टिकल को पड़ने से आपको नेहा कक्कर के बारे में सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी जैसे कि कुछ प्रशन होते हैं

Neha Kakkar Full Biography ?

Neha Kakkar Age Kya Hai ?

Neha Kakkar ka Birthday Kab Hai ?

Neha Kakkar kaha  Rehti Hai ? 

Neha Kakkar का असली नाम नेहा कक्कड़ ही है इसके साथ साथ नेहा कक्कड़ के दो और नाम नेहा और नेहू भी है प्रसिद्ध होने के बाद नेहा को सेल्फी क्वीन के नाम से भी लोग जानते हैं नेहा कक्कड़ बहुत ही खूबसूरत और वह एक प्रोफेशनल सिंगर, एक्ट्रेस, और डांसर है नेहा कक्कड़ का जन्म ऋषिकेश उत्तराखंड में 6 जून 1988 में 2024 के हिसाब से Neha Kakkar Age 36 साल की है नेहा कक्कड़ हिंदू धर्म से हैं और एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं नेहा कक्कड़ की एक बड़ी बहन सोनू कक्कड़ और एक भाई टोनी कक्कड़ भी है

नेहा कक्कर के पिता जागरण में गाया करते थे फिर नेहा की बहन सोनू कक्कड़ भी जागरण में गाने लगी जहां नेहा अपनी बड़ी बहन के साथ जागरण में जाया करती थी Neha Kakkar ने अपने प्रोफेशन की शुरुआत 2006 में भारतीय टीवी शो इंडियन आइडल से की थी जहां पर उन्हें कुछ ज्यादा पसंद नहीं किया गया था इसलिए कुछ समय के बाद इंडियन आईडल से Eliminate हो गई

2008 में Neha Kakkar ने अपनी पहली म्यूजिक एल्बम लांच की जिसका नाम “Neha The rockstar” था यह एल्बम लोगों द्वारा काफी पसंद की गई जिसके बाद नेहा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और म्यूजिक इंडस्ट्री में सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गई Neha Kakkar ने एक से एक हिट गीत दीए और अब वह पूरे भारत में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध स्त्री सिंगर हैं नेहा कक्कर ने लव मैरिज की है 2020 में पंजाबी सिंगर रणदीप प्रीत सिंह के साथ उनकी शादी हुई है

Neha Kakkar Full Biography

नामनेहा कक्कड़
पिता का नामऋषिकेश कक्कड़
माता का नामनीति कक्कड़
बहन का नामसोनू कक्कड़
भाई का नामटोनी कक्कड़
प्रोफेशनएक्ट्रेस , डांसर, सिंगर
जन्म तिथि6 जून 1988 ( 36 साल ) 2024
जन्म स्थानऋषिकेश  ( उत्तराखंड ) भारत
हाईट और आयुपांच फुट दो इंच ( 35 साल ) 2023
राष्ट्रीयताभारतीय
घरदिल्ली
स्कूलन्यू होली पब्लिक स्कूल ( दिल्ली )
कॉलेजकभी नही गई
शुरवाती कार्यक्षेत्र2006 इंडिया आईडल ( म्यूजिक टीवी शो )
फैमलीमाता ( नीति कक्कड़)पिता ( ऋषिकेश कक्कड़ )बड़ा भाई ( टोनी कक्कड़ )बड़ी बहन ( सोनू कक्कड़ )
धर्महिन्दू
एड्रेसमुंबई
शादी स्टेटसशादीसुदा
शादी की तारीख24 अक्टूबर 2020 ( दिन शनिवार ) 
पति का नामरोहनप्रीत सिंह ( पंजाबी सिंगर )
कमाई2 लाख ( एक के गीत के ) 
प्रसिद्ध नामनेहा कक्कड़ , सेल्फी क्वीन
बालो का  रंगकाला
आखों का रंगरंगकाला
इंस्टाग्राम

नेहा कक्कड़ हिंदी हिट गाने लिस्ट | नेहा कक्कड़ हिंदी बेस्ट गाने लिस्ट 

1.मिले हो तुम हमको 
2.दिलबर 
3.खुदा की इनायत 
4.चीज़ बड़ी
5.काला चस्मा
6.नैनी
7.आशिक़ बनइया अपने
8.अखिया
9.कार में म्यूजिक बजा
10.तू कितना अच्छा है
11.काटा लगा
12.जिनके लिए

Neha Kakkar Punjabi Hit Song List | नेहा कक्कड़ पंजाबी बेस्ट सांग लिस्ट 

1.Do Gallan
2.Ring
3.Sorry
4.Khad Tainu Main Dassa
5.Puchda hi Nahin
6.Nikle Current
7.Diamond Da Challa
8.Pyaar Te Jaguar
9.Dilli Waliye
10.2 Phone
11.Marjaneya

Neha Kakkar Net Worth ( नेहा कक्कड़ नेट वर्थ )

अब अगर हम नेहा कक्कड़ की नेट वर्थ के बारे में बात करें तो ये कम से कम लगभग यह 5 से ₹6 करोड़ की मालकिन हो सकती है तथा ये अपने एक लाइव शो के लिए 10 लाख से ऊपर की रकम लेती है इनकी कमाई का साधन अलग-अलग ब्रांड प्रमोशन से भी है यह अभी तक कई हिंदी फिल्मों के लिए गाने गा चुकी हैं यह काफी हंसमुख किरदार की इंसान है वैसे नेहा कक्कड़ ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत इंडियन आइडियल से की थी पर 2008 में इनकी पहली एल्बम नेहा द रॉकस्टार रिलीज हुई थी तथा अब अगर इनके पहले गाने की बात की जाए तो Meerabai Not Out नाम की एक हिंदी फिल्म में पहली बार गाया था

नेहा कक्कड़ का पति ( Neha Kakkar Husband )

नेहा कक्कर की शादी 24 अक्टूबर 2020 को दिल्ली में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ होई थी ये दोनो पहली बार चंडीगढ़ में एक शो के दौरान मिले थे जहां से इनके प्यार की शुरुआत हुई और सबसे पहले रोहनप्रीत सिंह ने ही इन्हें अपने प्यार का इजहार किया था नेहा और रोहनप्रीत की लव मैरिज है नेहा हिंदू परिवार से है और रोहनप्रीत सिख परिवार से हैं लेकिन इनकी फैमिली को इनके रिश्ते से कोई एतराज नहीं था इन्हें आज के समय में बेस्ट कपल भी माना जाता है

नोट – अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो इसे पूरा पढ़ने के बाद अपना रिव्यू जरूर दें ताकि हम आगे चलकर अपनी गलतियों को सुधार सकें आपके रिव्यू से हमें अपनी गलतियों का पता चलता है इसलिए आपका रिव्यू हमारे लिए बहुत जरूरी है

तो दोस्तों यह थी Neha Kakkar Biography अगर आप किसी दूसरे स्टार्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं तथा अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में या हमारी वेबसाइट में कोई गलती या पढ़ने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप हमसे ईमेल के द्वारा बात कर सकते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आप अपना सुझाव हमें जरूर दें ताकि आर्टिकल लिखने में अगर कोई हमारी गलती है तो हम उसे जल्दी से सुधार सके आपके सुझाव हमारे लिए बहुत जरुरी है 

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

Leave a Comment