Online Fraud Se Kaise Bache 2021 में ऑनलाइन फ्रॉड बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है जैसे जैसे दुनिया डिजिटल होती जा रही है वैसे वैसे ही ऑनलाइन ठगी भी ज्यादा होने लगी है हमारे पैसे की और कभी हमारे पर्सनल डाटा को यह डिजिटल चोर चुरा लेते हैं सरकारें लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें बहुत तरीकों से समझाने की कोशिश करती हैं और कर रही हैं पर फिर भी कहीं ना कहीं ऑनलाइन ठगी हो ही जाती है
दोस्तों आज हम आपको Online Fraud Se Kaise Bache कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप अपना पैसा चोरी होने से बच सकते हैं पर इससे पहले हम आपको कुछ और तरीके बताएंगे जो ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग सबसे ज्यादा यूज करते हैं वैसे तो पैसा चुराने वाले लोग नए-नए तरीकों को खोजते रहते हैं और कुछ लोग इस Online Fraud में फंस जाते हैं और समझदार लोग इस से बच जाते हैं
Online Fraud Hone Ke Karan | ऑनलाइन फ्रॉड कैसे होता है
1. ठगी करने वाला आप से 25 लाख की KBC लॉटरी लगने की बात करता है यह आपको इंटरनेट के द्वारा व्हाट्सएप पर फोन करते हैं
2. ठगी करने वाला आपको अपने बारे में किसी बैंक के ऑफिस के अधिकारी बताते हैं और आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है ऐसा आपसे कहते हैं
3. ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आपको एक मैसेज करते हैं जिसमें एक लिंक होता है उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट से पैसे कटने शुरू हो जाते हैं
4. Online Fraud करने वाले आपको किसी ना किसी कारण फोन करके आपसे आपका एटीएम पिन और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांगने की कोशिश करते हैं
इन्हीं कारणों से आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड होता है अब हम जानेंगे कि आप इस ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं
Online Fraud Se Kaise Bache | ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के तरीके
1.आपको अगर कोई भी फोन करके KBC के नाम से या कोई दूसरी लॉटरी जीतने के नाम से फोन आए तो आप उसे सच ना माने और अपनी कोई भी पर्सनल डिटेल ना दें
2.किसी भी बैंक की एटीएम या क्रेडिट कार्ड तथा आधार कार्ड की डिटेल किसी को भी फोन पर ना दें
3. अगर सच मे किसी बैंक अधिकारी का फोन आता है तो पहले तो वह आपके नाम के अलावा दूसरी कोई पर्सनल डिटेल नहीं मांगेगा और अगर वह मांगता है तो उसे फोन पर ना दें तथा उस अधिकारी का नाम पूछ लें और अपने बैंक की ब्रांच में जाकर पूछताछ करें जिस कारण आपको बैंक से फोन आया था
4. इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट पर अपने एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स ना भरे जब तक कि आपको उस वेबसाइट पर यकीन ना हो
5. मैसेज यहां व्हाट्सएप पर आने वाले किसी भी http वाले लिंक पर क्लिक ना करें इससे आपके बैंक अकाउंट हैक हो सकता है और पैसे उड़ सकते हैं तथा आप Online Fraud का शिकार हो सकते हैं
अगर आप इन बातो खयाल रखेगे तो आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते है. आपको हमरा ये Online Fraud Se Kaise Bache आर्टिकल कैसा लगा आप हमे कमेंट कर के बता सकते है तथा अगर आपको कोई और जानकारी चहिए तो आप हमे ईमेल कर सकतें हैं
नोट – अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो इसे पूरा पढ़ने के बाद अपना रिव्यू जरूर दें ताकि हम आगे चलकर अपनी गलतियों को सुधार सकें आपके रिव्यू से हमें अपनी गलतियों का पता चलता है इसलिए आपका रिव्यू हमारे लिए बहुत जरूरी है
Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form