Panj Pyare De Naam | पंज प्यारे दे नाम और कथा

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए सिखों के बहुत बड़े इतिहास से रूबरू करवाने जा रहे हैं जी हां हम आपको सिखों के जीवन में बहुत बड़ा महत्व रखने वाले पांच प्यारों के नाम बताएंगे तथा साथ में ही उनके जीवन के बारे में बात करेंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इसी तरह इतिहास के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर बार-बार आते रहे

पांच प्यारों के नाम हिंदी में ( Panj Pyare ke Name )

1.भाई दया सिंह जी
2.भाई हिम्मत सिंह जी
3.भाई मुगम सिंह जी
4.भाई हुकुम सिंह जी
5.भाई साहिब सिंह जी

सिख धर्म में 5 प्यारे कौन हैं ( Panj Pyare Ki History )

दोस्तों पांच प्यारों का इतिहास बहुत पुराना है जो किसी सिखों के साथ जुड़ा हुआ है सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी ने 1699 ईस्वी में बैसाखी वाले दिन 13 अप्रैल को अपनी सभा में बैठे लोगों में से 5 लोगों को अमृत पान करवाया था तथा फिर उन्हें खालसा बनाया इसी तरह आप कह सकते हैं कि पांच प्यारों का जन्म हुआ था उसके बाद पांच प्यारों के हाथों से ही गुरु गोविंद सिंह जी ने अमृत पान किया

बात कुछ ऐसी है कि गुरु गोविंद सिंह जी ने उस समय वैशाखी के उत्सव पर एक विशाल सभा बुलाई जिसमें भर भर के लोगों ने हिस्सा लिया फिर गुरुजी ने उसी समय 5 सिरों की मांग की यह सुनकर पंडाल में बैठे लोग हैरान हुए और थोड़ा घबराए होंगे फिर उस भीड़ में से एक एक करके 5 लोग खड़े हो गए जीने गुरु जी ने अपने पास बुलाया अमृतसर शकाया फिर उनसे खुद अमृत शका किया 

पंज प्यारे नाम इन इंग्लिश ( Panj Pyare Name In English )

  • Bhai Daya Singh Ji
  • Bhai Dharam Singh Ji
  • Bhai Himmat Singh Ji
  • Bhai Mokham Singh Ji
  • Bhai Sahib Singh Ji

नोट – अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो इसे पूरा पढ़ने के बाद अपना रिव्यू जरूर दें ताकि हम आगे चलकर अपनी गलतियों को सुधार सकें आपके रिव्यू से हमें अपनी गलतियों का पता चलता है इसलिए आपका रिव्यू हमारे लिए बहुत जरूरी है

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

FQ.

खालसा पंथ का पहला जनरल कौन था

भाई दया सिंह

खालसा पंथ की स्थापना कब हुई

13 अप्रैल 1699 बैसाखी वाले दिन

Leave a Comment