रीवा अरोड़ा का जीवनी परिचय | Riva Arora Biography In Hindi

Riva Arora Biography, Riva Arora Photo, Riva Arora Wikipedia, Riva Arora Age, Riva Arora Biography In Hindi, Riva Arora Birth Date, Riva Arora Net Worth, Riva Arora, Riva Arora Family, Riva Arora Height, Riva Arora Address, Riva Arora Web Series  

रीवा अरोड़ा – भारत की नई उभरती अभिनेत्री हैं लगभग 7 साल की उम्र से ही सोशल मीडिया स्टार बन चुकी थी और आज के समय में हिंदी वेब सीरीज और फिल्में भी कर चुकी है आज के आर्टिकल में हम उनकी जीवनी, कैरियर और सफलता की बात करेंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

रीवा अरोड़ा बायोग्राफी ( Riva Arora Jivani )

भारत की इस अभिनेत्री का जन्म 7 फरवरी 2006 को भारत के दिल्ली शहर में हुआ था इस जन्म तारीख के हिसाब से रीवा अरोड़ा की उम्र साल 2023 में 17 साल की हो जाएगी ये आज के समय में प्रसिद्ध सोशल मीडिया स्टार, मॉडल और एक्ट्रेस हैं लाखों लोग इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं

इन्होंने लगभग 7 साल की उम्र में ही सफलता हासिल कर ली थी क्योंकि यह सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने लगी थी इसी बीच ये मॉडलिंग भी करती रही और यह अब चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में बहुत बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है और मशहूर भी है “Mom” नाम की इनकी पहली हिंदी फिल्म थी जो 2017 में रिलीज हुई थी और यह हिट भी हो गई थी

Riva Arora Actress Biography, Age, Height, Wikipedia, Birth Date, Instagram, Family, Net Worth, Career, Boyfriend 

नाम रीवा अरोड़ा
छोटा नाम रीवा 
जन्म तारीक 7 फरवरी 2006
आयु 17 साल
लंबाई 5’4
वजन 53 किलो 
मौजूदा शहर मुम्बई 
आंखों का रंगकाला 
जन्म स्थान दिल्ली
राष्ट्रीयताइंडियन 
धर्महिन्दू 
कमर का साइज़30-26-30
पेशाऐक्ट्रेस, मोडल,
त्वचा का रंगगोरा 
बालों का रंग काला 
राशिएक्वोरियस
प्रथम प्रवेशसोशल मीडिया
प्रसिद्ध वेबसीरीज और मूवीBharat 2019, Mom 2017 
पिता का नामपता नहीं
माता का नाम निशा अरोड़ा
वैवाहिकनहीं हुआ ( 2023 में )
पसंदीदा रंगलाल , काला , पिंक 
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान , शारुख खान ,  रणवीर कपूर 
पसंदीदा अभिनेत्रीमदुरी दीक्षित , कटरीना कैफ , आलिया भट्ट 
पसंदीदा शौकसिंगिंग , ट्रैवलिंग , डासिंग 
पसंदीदा  खाना वेजीटेरियन 

रीवा अरोड़ा कौन है? ( Who Is Riva Arora ) 

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से आज यह भारतीय ऐक्ट्रेस बन चुकी हैं और बहुत मशहूर और लोकप्रिय है ये बड़े-बड़े कलाकारों के साथ बड़ी बड़ी फिल्मों में मुख्य किरदार को निभा चुकी हैं दिल्ली में जन्मी ये आज के समय में मुंबई शहर में रहती है यह सलमान खान के साथ 2019 की फिल्म “भारत” में भी काम कर चुकी हैं और आगे भी कई बड़ी फिल्मों में दिखाई देगी मार्च 2023 तक इंस्टाग्राम पर 10 मिलीयन फॉलोअर्स जो लगभग एक करोड से ज्यादा की संख्या होती है इन्हें फॉलो कर रहे थे

रीवा अरोड़ा का कैरियर ( Riva Arora Career, Profession )

दोस्तों सोशल मीडिया पर तो यह बचपन में ही सफल हो गई थी लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में इस अभिनेत्री ने 2017 में कदम रखा था इनकी पहली हिन्दी फिल्म 2017 में मोम थी जिसमें उन्होंने एक बच्ची का रोल निभाया था इसके बाद 2018 में “Mera Papa Hero Hiralal” नाम के टीवी सीरियल के मुख्य किरदार में थी उसके बाद बहुत बड़ी-बड़ी फिल्मों में नजर आई जैसे कि Bharat ( 2019 ), Rakshak ( 2019), Uri The Surgical Strike ( 2019 ), इसके अलावा और भी कई फिल्में हैं

हमने आपको उनके द्वारा की गई सभी फिल्मों, वेब सीरीज, टीवी सीरियल की लिस्ट नीचे दी है उनके किरदार को हर जगह दर्शकों ने पसंद किया था इसके बाद इस एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा इनको प्रसिद्ध एक्ट्रेस ऑफ द ईयर 2021 का अवार्ड भी मिल चुका है

Riva Arora Photo

Riva Arora Photo

रीवा अरोड़ा की फिल्में ( Riva Arora Movies )

रीवा अरोड़ा की फिल्मेंकैटेगरी रिलीज़ साल 
1.MomMovie2017
2.Mere Papa, Hero HiralalTv Serial2018
3.Mard Ko Dard Nahi HotaMovie2018
4.White MatterTv Serial2018
5.NainaShort Video2018
6.Uri The Surgical StrikeMovie2019
7.Tvf TriplingWeb Series2019
8.BharatMovie2019
9.RakshakMovie2019
10.Section 375Movie2019
11.Pavitra BhagyaTv Serial2020
12.Gunjan Saxena The Kargil GirlMovie2020
13.Bandish BanditsTv Serial2020
14.Kaali KhuhiMovie2020
15.Gusto With GdTv Serial2023

रीवा अरोड़ा की नेटवर्थ ( Riva Arora Net Worth )

रीवा अरोड़ा जो कि सोशल मीडिया स्टार से अभिनेत्री बन चुकी है यह भारत में बहुत प्रसिद्ध है अगर इनकी कुल संपत्ति की बात की जाए तो 30 से 50 करोड़ की मालकिन हो सकती है सोशल मीडिया और फिल्मों से महीने का 3 से ₹4 लाख कमा लेती हैं हमने इनकी कमाई का मार्च 2023 तक केवल एक अंदाजा ही लगाया है असल में कमाई कम या ज्यादा हो सकती है

रीवा अरोड़ा इंस्टाग्राम, फेसबुक ( Riva Arora Instagram, Facebook, Twitter )

दोस्तों लाखों के हिसाब से सोशल मीडिया पर लोग इन्हे फॉलो करते हैं उनके इंस्टाग्राम पर 29 मार्च 2023 तक 10 मिलियन जो कि एक करोड़ से ज्यादा की संख्या बनती है लोग फॉलो कर रहे थे इनके यूट्यूब चैनल पर 1.14 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर थे और फेसबुक पेज पर 1 लाख 4000 फॉलर थे

रीवा अरोड़ा की फैमिली ( Riva Arora Family )

पिता का नाम – पता नहीं

मां का नाम – निशा अरोड़ा ( जो कि एक वकील है )

बहन का नाम – मुस्कान अरोड़ा

रीवा अरोड़ा के विवाद, फैक्ट ( Riva Arora Controversy, Fact )

  • इन्होंने अपने बचपन से ही सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि हासिल कर ली थी
  • मार्च 2023 में इस अभिनेत्री ने 45 लाख की ऑडी कार ली है
  • यह एक समय के लिए तो बिल्कुल गुड़िया जैसी लगती है
  • मार्च 2023 तक इनकी किसी तरह की कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं थी
  • यह फिल्म, वेब सीरीज, टीवी शो के साथ-साथ कुछ गानों में मॉडलिंग कर चुकी है
  • यह फ्लिपकार्ट और एलजी जैसे बड़े ब्रांड की ऐड भी कर चुकी है और बीबा क्लोथिंग ट्वाइस की ब्रांड एंबेसडर है

निष्‍कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे हाथों और अच्छी रिसर्च करके लिखीं गई ये पोस्ट ( Riva Arora Actress  Biography ) आपको पसन्द आई होगी अगर ये सच है तो आप इसे अपने दोस्तों,  रिश्तेदरो को शेयर ज़रूर करें और अगर पसन्द नहीं आई तो हमारी गलती हमे इमेल, कमेंट के जरिए बताएं l

मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेब साइट का मालिक हू आप मुझसे सीधा निचे दिये गए सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते है 

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

FQ.

Riva Arora Famous Movie

Uri The Surgical Strike ( 2019 )
Bharat ( 2019 )
Section 375 ( 2019 )

Riva Arora Height

Approx 5’4

Riva Arora Relationship

No ( Singel 2023 )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *