संचार साथी पोर्टल की पूरी जानकारी | Sanchar Sathi Portal Kya Hai

दोस्तों काफी समय से जब से ये मोबाइल फोन हमारे हाथों में आए हैं इनके खो जाने या चोरी हो जाने से हमें बहुत बड़ी-बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और हमारे पैसे का भी नुकसान होता है लेकिन अब फोन को चोरी होने से बचाने के लिए भारत सरकार हमारी मदद करने जा रही है संचार साथी पोर्टल की सहायता से

आज आर्टिकल में हम इस सरकारी वेबसाइट की पूरी जानकारी देंगे जो आपके मोबाइल के सारे काम और दुसरे बहुत जरूरी काम उस वेबसाइट पर कर पाएंगे अगर आपका स्मार्टफोन कहीं चोरी हो जाता है यहां घूम जाता है तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि यह Sanchar Sathi Portal Kya Hai

आज के आर्टिकल में हम Sanchar Sathi वेबसाइट की पूरी जानकारी देंगे यह क्या है और क्या क्या कर सकती है आम लोग इसे किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं क्या क्या इस नए संचार साथी पोर्टल के फायदे हैं ये हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते हैं

संचार साथी पोर्टल क्या है ( Sanchar Sathi Portal Ki Puri Jankari )

दोस्तों यह भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक नई वेबसाइट है जिसे आप एक पोर्टल भी समझ सकते हैं इसकी मदद से एक आम इंसान आपके या मेरे जैसे घर बैठे ही अपने चोरी या गुम हुए स्मार्टफोन को ब्लॉक, उसके जरूरी डेटा को डिलीट कर सकता हैं इसके अलावा आपको दूसरे कामों के लिए भी इसका प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि आपको अगर पता करना है कि आपकी आईडी प्रूफ पर कितने सिम चल रहे हैं ये आपको इस वेबसाइट से पता चल सकता है

आज से पहले जब भी किसी का मोबाइल चोरी होता था तो उसे पहले पुलिस स्टेशन अपने नजदीक के जाना पड़ता था और फिर सिम सेंट्रल जाना पड़ता है लेकिन तब भी ना तो मोबाइल ब्लॉक होता था और ना ही उसका डाटा डिलीट कर सकते थे लेकिन अब 98% यह काम आप खुद घर बैठे कर सकते हैं किसी दूसरे मोबाइल या लैपटॉप की मदद से अब हम आपको आगे बताएंगे कि आप संचार साथी पोर्टल का प्रयोग कैसे करेंगे अपने चोरी हुए फोन को ब्लॉक करने के लिए

संचार साथी पोर्टल का प्रयोग कैसे करें ( Sanchar Sathi Portal Ka Use Kaise Kare ) 

दोस्तों अगर आपका फोन खो गया है तो अब हम आपको बताने वाले हैं कि वेबसाइट की मदद से आप इस सरकारी संचार साथी पोर्टल का इस्तेमाल करके कैसे अपने फोन को ब्लॉक करेंगे ये काम कुछ स्टेप में होगा 

1. सबसे पहले आपको गूगल पर sancharsathi.gov.in सर्च करना होगा और रिजल्ट में दिखाई गई पहेली ही वेब साइट पर क्लीक करना है 

इमेज

2. वेब साइट पर पहुंचने के बाद आपको इस पर किसी भी प्रकार से कोई भी अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है

3. फिर आपको मेन्यू पर क्लिक करना है जहां पर आपको कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे उनमें से आपको Citizen Centric Service पर क्लिक करना है

Sanchar Sathi Portal
Sanchar Sathi Website

Sanchar Sathi Website

4. फिर इसके बाद आपको नीचे अगर आपका स्मार्टफोन खो गया है तो आपको Block Your Lost/Stolen Mobile पर क्लिक करना है

Sanchar-Sathi-Portal-Image

5. क्लिक करने पर आप एक अगले पेज पर पहुंचेंगे जहां पर आपको नीचे वाले इमेज में जो तीन ऑप्शन दिख रहे हैं उनमें से Block Your Lost/Stolen पर क्लिक करना है

Sanchar Sathi Portal Ka Use Kaise Kare

6. अब आप एक अगले पेज पर पहुंचेंगे जहां पर आपके स्मार्टफोन की बहुत सी जानकारी पूछी जाएगी जो हमने आपको नीचे इमेज में दिखाई है यह पूरी जानकारी भरकर आपको Submit पर क्लिक करना है

Sanchar Sathi

7. दोस्तों अब यह सब करने के बाद कुछ ही देर में आपका फोन पूरी तरह से ब्लॉक हो जाएगा इसके बाद कोई भी चोर आपका डाटा यहां उसे चला नहीं सकता है अब अगर आपका फोन आपको किसी तरह से मिल जाएगा तो आप फिर से इस वेबसाइट पर आकर उसे अनलॉक कर सकते हैं

नोट हम आशा करते हैं कि आप इस सरकारी वेबसाइट को चलाना सीख गए होंगे अब अगर आप कुछ और इस वेबसाइट के बारे में जानकारी चाहेंगे तो आप हमें कमेंट या ईमेल के जरिए जरूर बताना हम आपकी मदद के लिए जरूर उस पर एक आर्टिकल या पोस्ट लिखेंगे

अन्य पढ़े – भार ओस क्या है

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

Leave a Comment