एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत से एंटरटेनमेंट ऐप मिल जाएंगे लेकिन उनमें से कुछ ही ऐप होंगे जो प्रसिद्ध होंगे जीने लाखों नहीं करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया होगा आज हम ऐसे ही एक प्रसिद्ध एंड्राइड ऐप Sharechat app के बारे में बात करने जा रहे हैं शेयरचैट ऐप क्या है , Sharechat App Kaise Chalate Hai हम आपको इस आर्टिकल में Sharechat app Ki Puri Jankari देंगे इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि शेयर चैट एप्स काम कैसे करता है
शेयरचैट ऐप की पूरी जानकारी ( Sharechat app Ki Puri Jankari )
एंड्राइड मोबाइल में आप जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसी ऐप को चलाते हैं वैसे ही Sharechat app भी एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसे आप एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके चला सकते हैं यह एक शायरी, जोक्स, शॉर्ट वीडियो की एप्लीकेशन है इसमें आप अपना अकाउंट बनाकर टेक्स्ट शायरी, इमेजेस और शॉर्ट वीडियो को शेयर कर सकते हैं
इस Sharechat app को पहली बार 19 दिसंबर 2014 को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था तथा आज के समय में इस एप्लीकेशन के 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है ! यह एक भारतीय ऐप है सबसे ज्यादा प्रसिद्ध भी इसे भारत में ही किया जाता है इस एप्लीकेशन का साइज 45 एमबी है जो हर अपडेट के साथ बढ़ जाता है
इस ऐप को मोहन टैक्स प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है इस ऐप को आप सोशल मीडिया की कैटेगरी में भी रख सकते हैं आज के समय में इस एप्लीकेशन के 130 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर है यह एक भारतीय ऐप है इसलिए इसमें आपको 15 अलग-अलग प्रकार की भाषाएं मिलती हैं आप इस Sharechat app को अपनी भाषा में आसानी से चला सकते हैं
शेयर चैट एप्लीकेशन को आपको इंस्टॉल करके एक अकाउंट बनाना पड़ता है अगर आप एक Creator और अच्छी-अच्छी शायरी, और जोक लिख सकते हैं तो आपको अपना एक अकाउंट शेयरचैट ऐप पर जरूर बनाना चाहिए क्योंकि अगर आप इस ऐप पर अपना अच्छा कंटेंट पोस्ट करते हैं और लोगों को आपका कंटेंट अच्छा लगता है तो वह आपको फॉलो, शेयर, लाइक, कमेंट भी करेंगे । जिससे आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और आपको शेयरचैट ऐप पर एक वेरिफिकेशन बैच भी मिल जाएगा ।
शेयरचैट ऐप के फीचर्स ( Sharechat App Ke Features )
- 1. इसमें आप अपना अकाउंट बनाकर अपनी पोस्ट को अपलोड कर सकते हैं
- 2. Sharechat app में आप दूसरों की पोस्ट को लाइक कमेंट और शेयर भी कर सकते हैं जिससे यह ऐप सोशल मीडिया की कैटेगरी में आ जाता है
- 3. आप एक दूसरे को फॉलो भी कर सकते हैं
- 4. इस ऐप में आपको कई अलग-अलग प्रकार की भाषाएं और कैटेगरी मिलती हैं
- 5. शेयरचैट ऐप को चलाना बहुत ही आसान है क्योंकि इस एप्लीकेशन का इंटरफेस बहुत ही सिंपल है
हमने आपको अभी तक Sharechat app की सभी जरूरी जानकारी दे दी है अब हम आपको बताएंगे कि आप इस शेयरचैट ऐप कैसे चलाएं
शेयर चैट एप को कैसे चलाते है ( Sharechat app Ko Kaise Chalaye )
दोस्तों Sharechat app को चलाना बहुत ही आसान है हम आपको तीन से चार स्टेप्स में इस ऐप को चलाना सिखा देंगे। इसलिए इन आगे आने वाले स्टेप्स को ध्यान से पढ़े
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं और वहां से सर्च करें शेयर चैट जैसे ही आपके सामने पहला एप्लीकेशन आएगा जिसका पूरा नाम है Sharechat app – Made in India इसे इंस्टॉल करें
2. इंस्टॉल होने के बाद उसे आप ओपन कर सकते हैं जैसे ही आप शेयरचैट ऐप को ओपन कर लेते हैं फिर यह आपसे आपकी भाषा पूछेगा आप जिस भाषा में इसे चलाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें
3. भाषा सिलेक्ट करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा आप जिस नंबर को अभी अपने मोबाइल में चला रहे हैं उसी को भरे। नंबर भरने के बाद कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप Sharechat app में ओटीपी की जगह भर सकते हैं।
4. अब आपकी शेयरचैट ऐप पर एक प्रोफाइल बन चुकी है आपके नंबर से जिसे आप एडिट करके अपना नाम लिख सकते हैं अब आप इस एप्लीकेशन में अपनी पोस्ट भी अपलोड कर सकते हैं
5. अब पोस्ट अपलोड करने के लिए आपको नीचे जहां पर होम, सर्च के साथ “+” फिर चैट और मौज लाइट का टैब दिख रहा है वहां आप “+” वाले आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने चार ऑप्शन आएंगे
1. स्टेटस
2. कैमरा
3. अपलोड
4. मौज वीडियो
आप इन चारों में से जिस कैटेगरी में अपनी पोस्ट को डालना चाहते हैं उस पर क्लिक करके डाल सकते हैं
अब अगर आपने हमारे इन स्टेप्स को ठीक से फॉलो किया है तो आप Sharechat app को चलाना सीख गए हैं अब कुछ लोगों का सवाल होगा कि क्या हम शेयर चैट एप से पैसा कमा सकते हैं तो चलिए दोस्तों अब इस बारे में लेते हैं
शेयरचैट ऐप से पैसे कैसे कमाए ( Sharechat App Se Paise Kaise Kamaye )
दोस्तों यह एप्लीकेशन एक मनोरंजन ऐप है इसलिए इस ऐप में आपको कुछ ज्यादा ऑप्शन नहीं मिलेंगे पैसा कमाने के लिए लेकिन हां कुछ ऑप्शन है जिससे आप Sharechat app से पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए बात करते हैं उन ऑप्शन के बारे में।
1. अगर आप अपने लिंक से शेयरचैट ऐप को किसी दूसरे इंसान को रेफर करते हैं जिसने कभी पहले शेयर चैट को चलाया नहीं है तो आपको शेयर चैट ऐप को डाउनलोड करने के 15 से ₹20 मिलते हैं
2. इस एप्लीकेशन पर कभी-कभी कंपटीशन भी होते हैं जिसमें आपको शेयर चैट एप के कैमरे से एक वीडियो बनाकर अपलोड करनी होती है अगर आप ऐसे किसी एक कंपटीशन को भी जीत लेते हैं तो आपको लाखों रुपए मिल सकते हैं
नोट – अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो इसे पूरा पढ़ने के बाद अपना रिव्यू जरूर दें ताकि हम आगे चलकर अपनी गलतियों को सुधार सकें आपके रिव्यू से हमें अपनी गलतियों का पता चलता है इसलिए आपका रिव्यू हमारे लिए बहुत जरूरी है
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं और अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमारे साथ ईमेल के जरिए जुड़ सकते हैं हमारा ईमेल आपको हमारे पेज पर मिल जाएगा
Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form