सोनू सूद का जीवन परिचय | Sonu Sood Biography In Hindi

Sonu Sood Biography 2023, Sonu Sood Height, Sonu Sood, Sonu Sood Biography, Sonu Sood Date of Birth, Sonu Sood Wikipedia, Sonu Sood Instagram, Sonu Sood Family Photo, Sonu Sood Movies,Sonu Sood Biography In Hindi, Sonu Sood Age, Sonu Sood Net Worth, Sonu Sood Bio, सोनू सूद बायोग्राफी, आयु , जीवनी , लम्बाई , नेट वर्थ , करियर , विकिपीडिया     

सोनू सूद वह हैं जिन्हें लोग आज फरिश्ता, भगवान, मर्सिया जैसे नामों से भी पहचानते हैं और बुलाते हैं क्योंकि इन्होंने कोविड-19 से लेकर वर्तमान तक कई परवासी लोगों की अलग-अलग प्रकार से मदद की है फिर चाहे वह हॉस्पिटल में इलाज करवाना हो यहां फिर किसी को उसके घर पहुंचाना आज के आर्टिकल में हम सोनू सूद के पूरे जीवन के बारे में बात करेंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते है

सोनू सूद बायोग्राफी ( Sonu Sood Jivani )

दोस्तो इनका जन्म भारत के पंजाब राज्य के मोगा में 30 जुलाई 1973 को हुआ था इस जन्म तिथि के हिसाब से साल 2023 में सोनू सूद की उम्र 50 साल की हो चुकी है लेकिन अभी भी यह बहुत फिट और यंग दिखते हैं आज के समय में बहुत प्रसिद्ध और मशहूर एक्टर हैं जिन्हें हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में हीरो से लेकर विलेन का किरदार करते देखा गया है Sonu Sood सुपरस्टार बन चुके हैं जिनकी आज के समय में लगभग हर बड़े हीरो के साथ फिल्म आ चुकी है

दोस्तों ये कई तरह की लोगों की मदद भी करते हैं चाहे फिर किसी को हॉस्पिटल में इलाज करवाना हो या किसी को भोजन करवाना हो या किसी को उसके घर परिवार से मिलाना हो जब भारत में 2020 के समय में कोरोना महामारी चरम पर थी और लोग अलग-अलग जगह पर फंसे हुए थे तब सोनू सूद सामने आए और स्पेशल बस, जहाज, ट्रक आदि को चलवा कर लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया था

यह बहुत ही भलाई का काम करते हैं बहुत से लोग सोनू सूद को असल जिंदगी में हीरो मानते हैं इन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान, जैकी चैन जैसे बड़े कलाकारों के साथ मुख्य भूमिका निभाई है यह आजकल हर दूसरी फिल्म में काम कर रहे हैं फिल्म में इन्हें सबसे ज्यादा विलेन की भूमिका निभाते देखा गया है लेकिन यह असल जिंदगी में गरीबों की सहायता करने में सबसे आगे हैं

Sonu Sood Biography, Age, Wikipedia, Height, Net Worth, Career, Family, Instagram, Date of Birth

नाम सोनू सूद
छोटा नाम सोनू
जन्म तारीक 30 जुलाई 1973
आयु 50 साल
लंबाई 5’6
वजन 71 किलो 
मौजूदा शहर मुंबई 
आंखों का रंगकाला 
जन्म स्थान मोगा, पंजाब 
राष्ट्रीयताइंडियन 
स्कूल सेक्रेड हार्ट स्कूल , मोगा 
कॉलेज एश्वन्त्रो चवण कॉलेज  ऑफ़ इंजीनियरिंग , नागपुर  
शिक्षितडिग्री होल्डर 
धर्महिन्दू 
कमर का साइज़34 – 30 – 34 
पेशाएक्टर , मॉडल , पदूसर 
त्वचा का रंगगोरा 
बालों का रंग काला 
राशि
प्रथम प्रवेश1999 ( मूवी )
प्रसिद्ध वेबसीरीज और मूवीदबंग ( 2010 )
पिता का नामशक्ति सागर
माता का नाम सरोज सूद
वैवाहिक1996 हुआ 
पसंदीदा अभिनेत्री
पसंदीदा शौक
पसंदीदा  खाना नॉन वेज 

सोनू सूद का करियर ( Sonu Sood Career, Profession )

इन्होंने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है एक आम लड़के से यह हीरो बने हैं सबसे पहले 1999 में इनकी एक फिल्म “Kallazhagar” आई थी जोकि तमिल फिल्म थी इनके करियर की शुरुआत वहीं से हुई इसके बाद साल 2000 में तेलुगु फिल्म “Hands Up” में यह मुख्य भूमिका में थे और फिर आखिरकार 2002 में “Shaheed E Azam” नाम की हिंदी फिल्म में उन्होंने काम किया था इनकी साल 2006 में एक अंग्रेजी फिल्म बी आई थी उसका नाम था “Rockin Meera”

इनकी सबसे प्रसिद्ध मूवीस साल 2010 में रिलीज हुई थी और उस फिल्म का नाम साथ दबंग इसमें इन्होंने सलमान खान के साथ विलेन का किरदार निभाया था यह फिल्म उनके लिए लकी साबित हुई और इससे ही इन्हे पड़ी पहचान मिली इसके बाद अब तक इनकी बैक टू बैक कई फिल्में आ रही हैं उसमें यह हीरो बने हैं और कुछ में इन्होंने विलेन का किरदार निभाया है लेकिन आज के समय में यह एक सफल एक्टर है

सोनू सूद कौन है? ( Who is Sonu Sood )

सोनू सूद आज के समय में भारत के सफल एक्टर हैं और कई बड़ी-बड़ी फिल्मों और बड़े-बड़े कलाकारों के साथ ही फिल्मों में काम कर चुके हैं यह साल 2023 में 75 से ज्यादा कुल मिलाकर तमिल तेलुगू, हिंदी आदि फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है इनका जन्म पंजाब के मोगा में हुआ था इनकी शादी साल 1996 में सोनाली नाम की लड़की से हुई थी उनके दो बच्चे आर्यन और ईशांत हैं

जब भारत में कोरोना की लहर थी चारों तरफ महामारी फैली हुई थी और लोग परेशान थे लॉकडोन लगा हुआ था बहुत से लोग अपने घर नहीं जा पा रहे थे सब सोनू सूद ने उन लोगों को अपने पैसे खर्च कर स्पेशल बस ट्रेन आदि को चलवा कर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था और कईयों को दवाइयां ऑक्सीजन आदि में भी मदद की थी और यह मदद वह आज भी करते हैं

सोनू सूद की फैमिली ( Sonu Sood Family )

पिता का नाम – शक्ति सागर

माता का नाम – सरोज सूद

भाई का नाम – पता नहीं है के नहीं

बहन का नाम – मोनिका सूद, मलिका सचहर

पत्नी का नाम – सोनाली सूद

बच्चों का नाम – आर्यन सूद इशांत सूद

Sonu Sood With Wife

Sonu Sood With Wife

सोनू सूद इंस्टाग्राम, फेसबुक ( Sonu Sood Instagram, Facebook, Twitter )

ये इतने बड़े सुपरस्टार हैं कि इनके इंस्टाग्राम पेज पर 18 अप्रैल 2023 तक इन्हें 20.7 मिलियन जो कि 2 करोड 2700000 फैन फॉलोइंग की संख्या होती है इन्हें फॉलो कर रहे थे इसी तारीख को इनके फेसबुक पेज पर 18 मिलियन 1 करोड़ 80 लाख फॉलोअर्स थे और टि्वटर पर 1.5 मिलियन 15 लाख से ज्यादा फॉलवर फॉलो कर रहे थे ये अपने सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर फैन को अपडेट करते रहते हैं इन्हें सभी सोशल मीडिया पर ब्लूटूथ मिल चुका था आगे तेजी से फॉलवर की संख्या भी बढ़ रही है

सोनू सूद की सभी फिल्में ( Sonu Sood Movie List )

1.Kallazhager1999
2.Majnu2001
3.Shaheed E Azam2002
4.Raja2002
5.Zindagi Khoobsoorat Hai2002
6.Mission Mumbai2004
7.Yova2004
8.Sheesha2005
9.Chandramukhi2005
10.Jodha Akbar2008
11.Arundhati2009
12.Dabangg2010
13.Sakthi2010
14.Dookudu2011
15.Shootout At Wadala2013
16.Happy New Year2014
17.Saagasam2016
18.Tutak Tutak Tutiya2010
19.Kung Fu Yoga2017
20.Paltan2018
21.Acharya2022
22.Samrat Prithviraj2022

इनके अलावा भी बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जिनमें सोनू सूद ने काम किया है अब अगर आप पूरी लिस्ट को देखना चाहते हैं तो सोनू सूद ऑल मूवी लिस्ट पर देख सकते हैं 2023 में अप्रैल महीने तक इनकी 3 नई फिल्में बनकर तैयार हैं लेकिन कब तक रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी

सोनू सूद की नेटवर्थ ( Sonu Sood Net Worth )

दोस्तों सोनू सूद एक बड़े सेलिब्रिटी हैं इनकी कुल संपत्ति साल 2023 में लगभग 300 करोड़ से ज्यादा की है क्योंकि इनका अपना होटल का बिजनेस दी है इसी के साथ यह एक फिल्म का 15 से ₹20 करोड़ रुपए लेते हैं तथा हर महीने यह 1 करोड से ज्यादा का पैसा कमा लेते हैं ये ब्रांड प्रमोशन, टीवी ऐड से भी अच्छे पैसे कमाते हैं इनकी इस कमाई की जानकारी अप्रैल 2023 तक एक अंदाजा है असल में कमाई कम या ज्यादा हो सकती है 100% ठीक संपत्ति का अंदाजा लगाना इनके अलावा कोई नहीं बता सकता है

Sonu Sood Photo

Sonu Sood Photo

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे हाथों और अच्छी रिसर्च करके लिखीं गई ये पोस्ट ( Sonu Sood Biography ) आपको पसन्द आई होगी अगर ये सच है तो आप इसे अपने दोस्तों,  रिश्तेदरो को शेयर ज़रूर करें और अगर पसन्द नहीं आई तो हमारी गलती हमे इमेल, कमेंट के जरिए बताएं l मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेब साइट का मालिक हू आप मुझसे सीधा निचे दिये गए सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते है 

अन्य पढ़े – तारा अलीशा बैरी का जीवन परिचय


Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any for

FQ.

सोनू सूद किस लिए प्रसिद्ध है

सोनू सूद एक अच्छे कलाकार और बड़े स्टार हैं यह गरीबों की बहुत मदद करते हैं इसलिए यह प्रसिद्ध है

Sonu Sood Wife

Sonali Sood

Sonu Sood Real Name

Sonu

सोनू सूद का धर्म कौन सा है

हिन्दू

Sonu Sood Son Name

आर्यन सूद इशांत सूद

Sonu Sood Age

50 Years Old ( 2023 )

Sonu Sood Height

5’6 

सोनू सूद के पास कितनी संपत्ति है

लगभग 300 करोड़ से ज्यादा की 2023 तक

Leave a Comment