The Railway Men Netflix Web Series Review Hindi, The Railway Men Movie Review, The Railway Men Movie Cast, The Railway Men Movie Release Date, The Railway Men Movie, The Railway Men Movie Ott Release, The Railway Men Movie Story, The Railway Men Movie Review In Hindi, The Railway Men, The Railway Men Web Series, The Railway Men Web Series Review, The Railway Men Netflix Web Series
The Railway Men Web Series – भारत में 90 के दशक में हुई बहुत बड़ी तथा दिल दहला देने वाली घटना पर इस वेब सीरीज को बनाया गया है जो की साल 1984 में भोपाल में हुई थी इस घटना को लोग आज “भोपाल गैस कांड” के नाम से जानते हैं जिसमें उस समय हजारों लोगों की जान गई थी जिसमें बच्चे भी शामिल थे
2 दिसंबर 1984 कि वह काली रात जिसमें कई लोगों ने अपने बच्चों मां-बाप, दादा दादी, बहन तथा दूसरे रिश्तो को खोया था आज भी वहा के लोग जब उस रात को याद करते हैं तो सहम जाते हैं The Railway Men Web Series में आपको उसी रात की सारी कहानी देखने को मिलेगी की कैसी थी वह दर्द भरी रात तथा क्या हुआ था उस समय
ये फिल्म सिनेमाघर को छोड़कर सीधे 18 नवंबर 2023 को आपके फोन यानी कि नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है हिंदी भाषा में इस वेब सीरीज में कुल 4 एपिसोड है तथा ये वेब सीरीज का पहला सीजन होगा प्रत्येक एपिसोड ऐसे 28 से 32 मिनट के आसपास हो सकते है
इस वेब सीरीज के मुख्य कलाकारों की बात करें तो इसमें काफी बड़े चेहरे आपको देखने को मिलेंगे जैसे कि माधव, क्या-क्या मीन, बाबिल खान, दिव्यांशु शर्मा हमने आपको पूरी लिस्ट नीचे दी है शिव रिबेल इस The Railway Men Movie के क्रिएटर है
द रेलवे मैन मूवी कास्ट लिस्ट | The Railway Men Movie Cast List
1. | Madhavan |
2. | Kay Kay Menon |
3. | Divyendu Sharma |
4. | Babil Khan |
5. | Connor Keene |
6. | Priitamm Jaiswal |
7. | Sunny Hinduja |
8. | Juhi Chawla |
9. | Dibyendu Bhattacharya |
10. | Raghubir Yadav |
11. | Mandira Bedi |
द रेलवे मैन वेब सीरीज में क्या देखने को मिलेगा | The Railway Men Web Series Story
यह जो नई वेब सीरीज आ रही है The Railway Men जिस घटना पर बनाई गई है उस घटना को आज के समय में हर दूसरा भारतीय जनता है इसकी कहानी कुछ इस प्रकार है कि 2 दिसंबर 1984 की रात को भोपाल में लगी एक बहुत बड़ी केमिकल की फैक्ट्री जिनका नाम यूनियन कार्बोहाइड था उससे एक जहरीली गैस लीक हो जाती है जो भोपाल तथा उसके आसपास के इलाकों में फैलने लगती है
जो बहुत ही जल्दी हवा के साथ भोपाल में फैलती है तथा उस समय रह रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत तथा लोग मरने लगते हैं अब वह गैस किसकी गलतियो या जानबूझकर की गई जिसमें हजारों लोग मारे गए ये इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा क्या दोषियों को सजा या जान बचाने वालों को सामान मिला इसकी कहानी है ये The Railway Men Netflix Web Series
भोपाल गैस कांड की सच्ची घटना | Bhopal Gas Tragedy True Story
दिसंबर का महीना था सर्दियों की रातें थी भोपाल के लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे पर दो दिसंबर 1984 की रात को भोपाल के लोगों के लिए दुनिया बदलने जैसी चीज हुई जिसने भी वह मंजर देखा सहम गया लोग अपनी फैमिली तथा अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों तथा भोपाल से दूर भागने लगे
उस रात हुआ कुछ ऐसा था कि यूनियन कार्बाइन नाम की एक बड़ी प्राइवेट केमिकल फैक्ट्री से एक बहुत ही खतरनाक जो कि कुछ ही समय में लोगों को मार सकती थी ऐसी एक गैस लीक हो जाती है जिससे कई जवान बच्चे हर उम्र के लोग मरने लगते हैं अब वह गैस गलती से लीक हुई थी या गलतियों को अनदेखा करके इसका फैसला आज तक ठीक से नहीं हुआ है ऐसा भी था कि जो लोग सो रहे थे वह सोते ही रह गए कभी उठ ना पाए
The Railway Men Netflix Web Series Review Hindi
द रेलवे मैन मूवी ट्रेलर | The Railway Men Movie Trailer
नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर इस सीरीज का सबसे पहला ट्रेलर हिंदी भाषा का 6 नवंबर 2023 को रिलीज हुआ था जिसे 15 नवंबर 2023 तक 80000 लाइक पूरे होने वाले थे तथा 42 मिलियन से ज्यादा दर्शक इस ट्रेलर को देख चुके थे यह ट्रेलर 2 मिनट 52 सेकंड का था जो हमें भी काफी पसंद आया आपको यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए
निष्कर्ष
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह रिव्यू अच्छे से रिसर्च करके इस फिल्म के ट्रेलर को अच्छे से समझ कर लिखा गया है फिर भी फिल्म की कहानी में कुछ अंतर भी हो सकता है आपको अगर यह The Railway Men Web Series Review ठीक तथा अच्छा लगा हो तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं हम आगे भी इसी तरह आपके लिए नई-नई जानकारी फिल्मों की लेकर आएंगे ( आपका धन्यवाद )
अन्य पढ़े – Apurva Movie Review In Hindi
FQ.
The Railway Men Ott Release
18 November 2023 ( Saturday )
The Railway Men Ott
Netflix
The Railway Men Web Series Language
Hindi
How Many Episodes Are There In The Railway Men Web Series?
4 Episodes